कानपुर रेड केस में जांच टीम भी कारोबारी पीयूष जैन के घर के तहखाने में छिपे खजाने को देखकर हैरान थी. नोटों के इतने बंडल थे कि टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. इतना ही नहीं, टीम ने तहखाने में से बड़े पैमाने पर सोना भी जब्त किया है. तस्वीरों में देखें कि जैन के घर से खजाने में क्या-क्या मिला.
Slide Photos
Image
Caption
घर के तहखाने में जांच टीम को इतने नोट मिले कि उन्हें गिनना संभव नहीं था. ताबड़तोड़ 60 घंटे से ज्यादा चली इस रेड में 500 और 2 हजार के नोटों के कई बंडल मिले.
Image
Caption
घर में करीब 257 करोड़ रुपये का कैश मिला है. सर्च टीम के लिए इतने नोटों को सुरक्षित ले जाना भी मुश्किल काम था. नोटों के बंडल को 8 बोरों में भरकर ले जाया गया.
Image
Caption
कारोबारी पीयूष जैन के घर में जब नोट और कीमती सामान निकलना शुरू हुआ, तो उसे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह सकती थीं. यह बिल्कुल किसी कहानी की तरह था कि खजाने के खुलते ही मानो पैसों की बारिश होने लगी हो.
Image
Caption
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से सिर्फ कैश ही बरामद नहीं हुआ है. सर्च टीम ने काफी मात्रा में सोना भी बरामद किया है. एक-एक केजी के कई गोल्ड बार सर्च टीम ने जब्त किया है. सूत्रों का कहना है कि इन गोल्ड बार की कीमत 11 लाख रुपये तक है.
Image
Caption
इत्र कारोबारी के आने वाले दिन काफी मुश्किल होने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगे की पूछताछ के लिए जैन की ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी. हो सकता है कि उन्हें पूछताछ के लिए अहमदाबाद भी ले जाया जाए.