हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करती पाई गईं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि 'ट्रैवल विद जो' चलाने वाली ज्योति संवेदनशील जानकारी उपलब्ध करा रही थी और उसके पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से संबंध थे. नके लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर थे. इस घटना ने सोशल मीडिया और विशेषकर पर्यटन क्षेत्र के व्यक्तियों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ने 2023 का वीजा प्राप्त करने के लिए एक एजेंट की मदद ली और पाकिस्तान चली गई. इस यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया था और 13 मई 2025 को भारत से निर्वासित कर दिया गया. रहीम के सहयोग से ज्योति दो बार पाकिस्तान गई थी और उसका परिचय रहीम के सहयोगी अली एहवान से कराया गया था. उन्होंने पाकिस्तान में ज्योति के रहने और यात्रा का खर्च उठाया.
Image
Caption
जांच से पता चला कि दानिश ने ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पाकिस्तान इंटेल ऑपरेटिव्स-पीआईओ) से मिलवाया था. ज्योति पर भारतीय स्थानों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को उपलब्ध कराने और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का आरोप है. जांचकर्ताओं का कहना है कि ज्योति के एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ घनिष्ठ संबंध थे और वह उसके साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा भी कर चुकी थी.
Image
Caption
जब भारत ने पहलगाम में भीषण नरसंहार के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, तो ज्योति अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'युद्ध को ना कहें' जैसे संदेश पोस्ट कर रही थीं. इतना ही नहीं, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और दानिश से बात करने के लिए स्नैपचैट और टेलीग्राम का यूज करती थी, ताकि उसकी गतिविधियां पकड़ में न आने पाएं.
Image
Caption
पाकिस्तान पहुंची ज्योति को अली एहवान ने उन्हें पाकिस्तानी रक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलवाया. ज्योति नें कबूला है कि वहां उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शाहबाज़ से हुई. शक से बचने के लिए उसने शाकिर का मोबाइल नंबर जाट रंधावा नाम से सेव कर लिया. इसके बाद मैं भारत आ गया और सोशल मीडिया के माध्यम से उपरोक्त सभी से संपर्क बनाए रखा. वह उन सभी को राष्ट्रविरोधी जानकारी दी. ज्योति ने पुलिस को बताया, ''वह रहीम से कई बार मिली है.''
Image
Caption
इस मुलाकात के दौरान एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर वे बातचीत करने लगे. महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो बार पाकिस्तान जा चुकी है और एहसान-उर-रहीम के परिचित अली नामक व्यक्ति ने उसकी यात्रा और पाकिस्तान में रहने की व्यवस्था की थी. अली ने उसकी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की व्यवस्था की थी. इसके बाद उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शाहबाज से भी हुई. जब वह भारत लौटीं तो वह व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए उनसे संपर्क में रहीं. इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी कई बार हुई.
Image
Caption
पुलिस ने हिसार थाने में दर्ज एफआईआर में इस मामले की विस्तृत जानकारी दी है. पूछताछ के दौरान महिला ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि वह 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग गई थी. वहां उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के व्यक्ति से हुई. ज्योति जी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 152 और सरकारी गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Jyoti Malhotra used to talk to Pakistani intelligence officers on Snapchat and Telegram. She got VIP treatment in Pakistan. The YouTuber woman who leaked India's information made confession