डीएनए हिंदी: आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है.उनका जन्म 14 नवंबर 1889 में हुआ था. उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसकी वजह उनका बच्चों के प्रति अपार स्नेह होना है. वह कई मौकों पर बच्चों को स्नेह करते दिखाई देते थे. वह हमेशा अपने कोट पर एक गुलाब का फूल लगाकर रखते हैं, बताते हैं कि इसकी वजह भी बच्चों से जुड़ी है. आइये जानते हैं जवाहर लाल के कुछ अनसुने किस्से
Slide Photos
Image
Caption
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बच्चों काे प्रोत्साहित करने के कई मौकों पर स्कूल पहुंच जाते थे. वह छोटे-छोटे बच्चों को स्टेज पर बुलाकर उनसे हाथ मिलाते थे. बच्चों के चेहरे पर भी एक अलग चमक दिखती थी.
Image
Caption
जवाहरलाल नेहरू हमेशा अपने कोट पर एक लाल गुलाब लगाकर निकलते थे. बताया जाता है कि 1938 के आसपास एक जुलूस में बच्ची ने चाचा नेहरू के कोट में गुलाब लगा दिया था. इसी के बाद से वह हमेशा लाल गुलाब लगाकर निकलते थे. वह बच्चियों की तुलना गुलाब के फूल से ही करते थे. वह कहते थे बच्चे बाग की कलियों की तरह होते हैं . इन्हें बहुत ही स्नेह से पालना चाहिए.
Image
Caption
जवाहरलाल नेहरू अपना जन्मदिन छोटे बच्चों के साथ मनाते थे.वह जन्मदिन के मौकों पर बच्चों से मिलकर उनसे बातें करते थे. उन्हें चुनौतियों से लड़ने की सीख देते थे.
Image
Caption
जवाहरलाल नेहरू अपने किसी भी खास मौकों पर बच्चों से जरूर मिलते थे. वह बेटियों से काफी स्नेह करते थे.
Image
Caption
जवाहरलाल नेहरू आम के साथ आम और खास के साथ खास ड्रेसअप के साथ मिलते थे. वह किसानों के साथ बहुत ही साधारण कपड़ों के साथ नम्र स्वभाव के साथ मिलते थे.
Image
Caption
प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को क्रिकेट खेलना पसंद था. उन्होंने कई बार मैदान में उतारकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए. उनके बल्ले के साथ कई फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं.
Image
Caption
जवाहरलाल नेहरू नम्र स्वभाव के साथ दया भाव रखते थे. इसका अंदाजा सभा में भाषण देने के बीच सिर पर बैठे कबूतर को देखकर लगाया जा सकता है. वह पक्षी को उड़ाने की जगह अपने काम में मगन हैं
Image
Caption
प्रधानमंत्री जवाहरलाल किसानों के साथ एक रैली में भाग ले रहे हैं. बताया जाता है कि यह संघर्षों का दौर था.
Image
Caption
इस फोटो में देश के पूर्व प्रधानमंत्री सूटबूट में नजर आ रहे हैं. उनकी ऐसी कई फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं.
Image
Caption
आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.