23 मार्च से कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा. यहां ट्यूलिप की अलग-अलग रंगों वाली 68 किस्मों के साथ 1.5 मिलियन ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
डल झील के किनारे जबरवन पहाड़ियों में स्थित यह बाग लगभग 30 हेक्टेयर में फैला है. कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2007 में श्रीनगर में यह ट्यूलिप गार्डन बनाया गया था. तभी से वसंत ऋतु में हर साल यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लाखों की तादाद में यहां पर्यटक आते हैं.
Image
Caption
इस बार यहां एक ओपन एयर कैफेटेरिया भी बनाया गया है. यहां बैठकर पर्यटक इस बगीचे के खूबसूरत व्यू का मजा लेने के साथ चाय-नाश्ता भी कर सकते हैं.इस साल यहां एक ट्यूलिप उत्सव भी आयोजित होने जा रहा है. फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं की गई है.संभावना जताई जा रही है कि इस आयोजन के दौरान कुछ सेलेब्रिटीज को भी आमंत्रित किया जाएगा.
Image
Caption
बीते तीन सालों में कोरोना महामारी के कारण कश्मीर में पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान हुआ है. इसी कारण ट्यूलिप गार्डन को भी बंद करना पड़ा था.अब उसके खुलने से बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Image
Caption
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इस ट्यूलिप गार्डन की तस्वीरें पोस्ट की थीं. ट्यूलिप गार्डन खुलने के साथ ही घाटी में पर्यटन सीजन की शुरुआत मानी जाती है.
Image
Caption
एक अधिकारी के मुताबिक पिछले साल कोविड प्रतिबंधों के बावजूद लगभग 2 लाख पर्यटक यहां आए थे. उम्मीद की जा रही कि इस साल ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो जाएगी और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.