पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए देर रात भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए और आतंकियों के 9 ठिकनों को मिट्टी में मिला दिया था.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय सेना ने अंततः पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट करके ऑपरेशन सिंदूर पूरा कर लिया.
Image
Caption
भारतीय वायु सेना ने आज सुबह करीब डेढ़ बजे नौ आतंकवादी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लिया.
Image
Caption
भारतीय सेना के इस विशेष मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को नष्ट कर दिया, यह कार्रवाई रात 1:30 बजे की गई.
Image
Caption
आतंकवादी प्रशिक्षण केन्द्र भी नष्ट कर दिये गये. उल्लेखनीय है कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद के तीन शहरों में केवल आतंकवादी परिसरों को ही सटीक निशाना बनाया. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को नष्ट कर दिया.
Image
Caption
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत की सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले किये. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से इस अभियान की निगरानी कर रहे थे. 9 लक्ष्य निर्धारित किये गये. 9 में से 9 लक्ष्य हासिल कर लिये गये हैं.
Image
Caption
भारतीय हमले में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय नष्ट हो गया. भारतीय वायुसेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक अड्डे को भी नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है. कुख्यात आतंकवादी मसूद के मदरसे पर हमला किया गया है.
बताया जा रहा है कि बहावलपुर में 250 से अधिक आतंकवादी मौजूद थे. जानकारी मिल रही है कि भारत द्वारा किए गए हवाई हमले में कई आतंकवादी मारे गए.
Image
Caption
भारत की कार्रवाई सही थी. जिन पर हमला किया गया वे आतंकवादी थे. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो को बताया कि केवल आतंकवादी शिविरों को ही निशाना बनाया गया था.
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.