देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है. टीकाकरण, कोविड प्रतिबंधों के ठीक ढंग से पालन और जागरूकता की वजह से देश में कोविड के मामलों में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. जहां भारत में कोविड के मामले लगातार कम हो रहे हैं वहीं दुनिया कोविड की चौथी लहर का सामना कर रही है. यूरोप, अमेरिका और एशिया के कुछ देश कोविड से बुरी तरह प्रभावित हैं. चीन (China) में 27 मार्च से ही लॉकडाउन लगाया गया है. चीन का संघाई शहर बुरी तरह से कोविड की मार झेल रहा है. वहां जीरो कोविड पॉलिसी लागू है. भारत में अब कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के कड़े प्रावधान, 1 अप्रैल से लागू नहीं होंगे.
Slide Photos
Image
Caption
देश में कोविड संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. कोविड से होने वाली मौतें भी कम हो रही हैं. बीते 24 घंटे में 11 लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है. दुनिया के कई देश जहां सख्त कोविड प्रोटोकॉल अपना रहे हैं वहीं भारत में कोविड प्रतिबंधों में बड़ी ढील देने की योजना तैयार की जा रही है.
Image
Caption
गृह मंत्रालय ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के सख्त नियमों में 1 अप्रैल से ढील दे दी है. अब कोरोना की कॉलर ट्यून भी नहीं सुना देगी. इस संबंध में टेलीकॉम ऑपरेटर्स को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस निर्देश का सर्कुलर भेज दिया है. अब खांसी-जुकाम की टेस्ट और टीकाकरण को लेकर दी गई जानकारी नहीं सुनने को मिलेगी.
Image
Caption
दिल्ली में मास्क न पहनने पर अब चालान नहीं काटा जाएगा. पर्सनल कार में मास्क लगाने की बाध्यता खत्म हो चुकी है. मुंबई ने मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म हो गई है. पश्चिम बंगाल ने भी मास्क लगाने की पाबंदी हटा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने और कोविड संगत व्यवहार का पालन करने अपील राज्यों से की है. अब अगर लोग मास्क पहनेंगे और कुछ बुनियादी कोविड नियमों का पालन करेंगे तो कोविड से बच सकेंगे. एम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल हाथ धोते रहने और लोगों से हाथ ना मिलाने की आदत बरकरार रखी जाए तो कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है.
Image
Caption
दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड के मामलों में 29 फीसदी गिरावट आई है. अमेरिका में 15 फीसदी कोविड केस कम हुए हैं. यूरोप में 4 फीसदी कम केस इस सप्ताह दर्ज किए गए हैं. दक्षिण पूर्व एशिया में कोविड के मामलों में 14 फीसदी कमी आई है.
Image
Caption
कोविड के ओमिक्रोन वेरिएं ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक सप्ताह में दुनियाभर में 3 लाख 82 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है, जिसमें से 99.7 फीसदी मामले ओमिक्रोन के थे. एक प्रतिशत से भी कम मामले डेल्टा वेरिएंट के थे. दुनिया ओमिक्रोन वेरिएंट की जद में है. कोविड का यह वेरिएंट दूसरे वेरिएंट की तुलना में अपेक्षाकृत कम घातक है.