डीएनए हिंदी: भारत आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी भारतवासी आजादी का जश्न मना रहे हैं. आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर न सिर्फ स्कूल-कॉलेज बल्कि देश के तकरीबन हर संस्थान में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित लाल किले पर सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित किए जाने से कुछ देर पहले लाल किले पर पहली बार एमआई-17 हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. आई आपको दिखाते हैं स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में हुए जश्न की तस्वीरें.
Slide Photos
Image
Caption
देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया गया. यह तस्वीर गुरुग्राम स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम की है, जहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.
Image
Caption
देशभर के स्कूलों में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में वैसे तो सभी छात्रों की प्रस्तुति देखने लायक होती है लेकिन देश को आजादी दिलाने वाले नायकों की वेशभूषा नन्हें मुन्ने बच्चे हमेशा ही स्वतंत्रता दिवस पर सभी का मन मोह लेते हैं. यह तस्वीर गाजियाबाद स्थित किड्स यूनिवर्स स्कूल की है, जहां नन्हे बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी.
Image
Caption
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देश में कई रिकॉर्ड भी बने. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्लैकलाइनर हर्षदीप पवार 250 फीट की ऊंचाई पर रस्सी पर चलकर बेहद अनोखे तरीके से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. उनके इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली.
Image
Caption
कश्मीर का लाल चौक जो कभी स्वतंत्रता दिवस पर अलगाववादियों की साये में रहता था, वहां आज देशप्रेमियों ने खुलकर हाथों में तिरंगा लेकर आजादी का जश्न मनाया. लाल चौक पर आज पूरे देश देश के लोग आजादी का जश्न मनाने के लिए पहुंचते रहे. जम्मू-कश्मीर में बड़ी तादाद में लोकल लोगों ने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया.
Image
Caption
देशभर में स्थित सभी केंद्रीय विद्यालयों में भी हर साल की तरह इस साल भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह तस्वीर देश की राजधानी स्थित केवी जनकपुरी की है. केवी जनकपुरी में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया. रंगारंग कार्यक्रम के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
Image
Caption
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में आवासीय सोसायटीज और कालोनियों में ध्वाजारोहण किया गया. कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम के अलावा लोगों द्वारा तिरंगा मार्च निकालकर व देशभक्ति गीतों पर डांस के जरिए अपनी खुशी जाहिर की गई. यह तस्वीर गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना व हिंडन अपार्टमेंट्स की है जहां लोगों ने जमकर आजादी का जश्न मनाया. यहां RWA की तरफ से लोगों को 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया.
Image
Caption
देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. तमिलनाडु में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 500 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शहर में मार्च निकाला.
Image
Caption
कर्नाटक के कोलार शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नया रिकॉर्ड बना. यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहरवासी एक विशाल भारतीय ध्वज थामे नजर आए. लोगों के हाथों में नजर आ रहे इस तिरंगे की लंबाई 630 फीट है जबकि इसकी चौड़ाई 205 फीट है.
Image
Caption
यह तस्वीर हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलेज की है. यहां छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कई तरह की प्रस्तुतियां दी गईं. हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलेज में दर्शक दीर्घा में बैठे स्टूडेंट्स ने भी देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति देते स्टूडेंट्स के साथ जमकर डांस किया.
Image
Caption
महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड़ शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की. बाइक रैली में शिरकत करने वाली तमाम महिलाओं ने अपने सिर पर केसरिया पगड़ी बांधी हुई थी. कराड़ के अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी महिलाओं ने बाइक रैली निकाली.
Image
Caption
आजादी के अमृत महोत्सव में ग्रेटर नोएडा की प्लूमेरिया गार्डन एस्टेट के निवासियों ने भी बढ़चढ़कर शिरकत की. सोसाइटी एसोसिएशन के सचिव पंकज कौशिक ने बताया कि 13 अगस्त से ही तिरंगा लहराकर सेलिब्रेशन स्टार्ट कर दिया गया था.
Image
Caption
ग्रेटर नोएडा की प्लूमेरिया गार्डन अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (PGAOA) ने 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. PGAOA के कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि यात्रा में सोसाइटी स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हुए. देशभक्ति के तरानों पर देवेंद्र नागर, संजय उपाध्याय, अजीतपाल भाटी, शिव नीटू, एसके सिंह आदि ने डांस भी किया. छोटे बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इसके बाद 15 अगस्त को भी झंडारोहण के साथ ही कई तरह के आयोजन किए गए.
Short Title
Photos: कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस