अगले चार दिनों में पूर्वी भारत और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में घना कोहरा (Dense Fog) और कुछ क्षेत्रों में पाला (Ground Frost) पड़ सकता है. अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और गुजरात के अधिकांश हिस्सों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.
Image
Caption
वहीं अगले चार दिनों में पूर्वी भारत और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इन इलाकों में भयंकर शीतलहर पड़ सकती है. कुहरे का भी प्रभाव नजर आ सकता है.
Image
Caption
IMD ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, 'पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और सौराष्ट्र और कच्छ में शीत लहर या गंभीर शीत लहर की स्थिति है. 18 दिसंबर से 21 दिसंबर के के दौरान उत्तरी राजस्थान में, 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में और 19 और 20 दिसंबर को गुजरात क्षेत्र में भी शीत लहर के तेज होने का अनुमान है.'
Image
Caption
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले चार दिनों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ, पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग इलाकों में सुबह के वक्त पाला पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की स्थिति में शीत लहर की स्थिति पैदा होती है.
Image
Caption
मौसम विभाग के मुताबिक जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे भी कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम तापमान देखने को मिले तब भी शीत लहर की स्थिति मानी जाती है. जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है तब शीत लहर की स्थिति गंभीर मानी जाती है.