India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष में अब तक जो हथियार, दोनों देशों के बीच निर्णायक साबित हुआ है, वो S-400 एयर डिफेंस सिस्टम है. रूस से खरीदे गए इस एयर डिफेंस सिस्टम की जद से एक भी पाकिस्तानी हथियार नहीं बच पाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसका उपयोग करना कितना महंगा है?
Slide Photos
Image
Caption
भारत ने अमेरिका के विरोध के बावजूद साल 2018 में रूस से S-400 मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम की 5 बैट्री यानी स्क्वॉड्रन खरीदने का समझौता किया था. यह समझौता 35,000 करोड़ रुपये का था यानी एक बैट्री की कीमत करीब 7,000 करोड़ रुपये है. इन सभी को देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात किया गया है.
Image
Caption
S-400 को भारत ने 'सुदर्शन चक्र' नाम दिया है, क्योंकि यह भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र की तरह हर दिशा में सबकुछ तहस-नहस कर सकती है. इसकी एक बैट्री एक बार में 72 मिसाइल एक साथ टारगेट पर दाग सकती है. माइनस 70 डिग्री तापमान में भी सटीक निशाना लगाने वाली S-400 को दुनिया के सबसे सक्षम मिसाइल सिस्टम का दर्जा दिया गया है. इसका लॉन्चर 8X8 के ट्रक पर माउंट रहता है, जिसके चलते इसकी पोजीशन बार-बार बदली जा सकती है. इसके चलते इसे डिटेक्ट करके नष्ट नहीं किया जा सकता है.
Image
Caption
S-400 का रडार सिस्टम इतना एडवांस्ड है कि यह एक समय में 600 किलोमीटर की रेंज में एकसाथ 300 टारगेट्स तक को ट्रैक कर सकता है और नष्ट कर सकता है. इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक गाइडेंस सिस्टम का उपयोग किया गया है, जिससे इसकी मिसाइल हमेशा सटीक निशाने पर लगती हैं. इसकी नेविगेशन टेक्निक भी बेहद एडवांस है. यह 100 फीट से 40,000 फीट तक हर उड़ने वाली चीज की पहचान करके उसे निशाना बना सकता है.
Image
Caption
S-400 में चार तरह की मिसाइल लगी होती हैं, जो अलग-अलग दूरी और ऊंचाई के टारगेट के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. इसकी सबसे महंगी और शक्तिशाली मिसाइल 40N6E करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर ही टारगेट को सटीक निशाना लगाकर उड़ा देती है. 48N6E3 मिसाइल से 250 किलोमीटर तक निशाना साधा जा सकता है. 9M96E2 मिसाइल से 120 किलोमीटर तक और सबसे छोटी 9M96E मिसाइल से 40 किलोमीटर की दूरी तक सटीक निशाना बेहद तेजी से लगाया जा सकता है.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की कीमत 2.5 करोडड रुपये से शुरू होती है. इसके बाद इसकी मिसाइलों की कीमत करीब 8.3 करोड़ रुपये और सबसे ज्यादा दूरी वाली मिसाइल की कीमत करीब 16.6 करोड़ रुपये तक हो सकती है. ऐसे में S-400 से किसी ड्रोन, मिसाइल या फाइटर जेट को शूट करने में आने वाला खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि उससे कौन सी मिसाइल दागी गई है.
Image
Caption
रूस ने यह सुरक्षा कवच अमेरिका की मिसाइलों की पॉवर को फेल करने के लिए बनाया था. इसके चलते उसने ज्यादा देशों को यह मिसाइल सिस्टम नहीं दिया है. रूस ने साल 2007 में इसे अपनी सेना में S-300 की जगह शामिल किया था. इसके बाद साल 2014 में यह सिस्टम उसकी तरफ से चीन को दिया गया, जबकि साल 2019 में इसे तुर्किए को दिया गया था. इसके बाद अब यह भारत के पास भी मौजूद है. इस तरह दुनिया में यह सुरक्षा कवच महज 4 देशों की ही सुरक्षा करता है.
Short Title
भारत की सुरक्षा का 'सुदर्शन चक्र' है S400 एयर डिफेंस सिस्टम, कितने की आती है इसक
how much cost of S400 air defence system s 400 missile Cost indian Defence System India Pakistan war Operation Sindoor kitney ki hai air defence system s400 ki ek missile