सुनीता विलियम्स की पहचान की मोहताज नहीं. वे भारतीय मूल की एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं. पिछले नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं. अब उन्हें वापस लाने की तैयारी चल रही है.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष में फंसी हैं. अब मार्च में उनकी वापसी होनी है. सुनीता और उनके साथी बुच विलमोरे जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हैं. अब उन्हें वापस लाने के लिए NASA और स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च क्रू-10 के सदस्य अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं.
Image
Caption
सुनीता ने नीडहम हाई स्कूल से 1983 में ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से फिजिकल साइंस में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली. इसके बाद 1995 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली.
Image
Caption
करियर की शुरुआत में उन्होंने अमेरिकी नौसेना में सेवाएं दीं और फिर वे 1998 में एक एस्ट्रॉनॉट के रूप में चयनित हुईं.
Image
Caption
सुनीता विलियम्स हॉस्टन, टेक्सास में अपने पति मिशेल जे विलियम्स के साथ रहती हैं. उनके पति एक फेडरेल मार्शल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता विलियम जीएस-15 पे ग्रेड में आती हैं. उनका अनुमानित सालाना वेतन 1.26 करोड़ है. इसके अलावा उन्हें नासा की अंतरिक्ष यात्री होने के नाते कई अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं. इसको मिलाकर महीने में करीब 10.5 लाख के आसपास राशि हो जाती है. मार्का डॉट कॉम के अनुसार, सुनीता और उनके फेडरेल मार्शल पति माइकल जे विलियम्स की अनुमानित कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है.
Image
Caption
सुनीता विलियम्स डीएसएसएम (2), लीजन ऑफ मेरिट, नेवी कमेंडेशन मेडल (2), नेवी और मरीन कॉर्प्स अचीवमेंट मेडल, मानवीय सेवा मेडल और विभिन्न अन्य सेवा पुरस्कारों से सम्मानित हैं.