होली एक ऐसा त्योहार है जिसका रंग समाज के हर तबके के लोगों पर चढ़ता है और राजनेता भी होली के रंगों से अछूते नहीं रहे हैं. आज हम आपकों देश के पांच ऐसे मशहूर राजनेताओं की होली से रूबरू करवाएंगे जिनके घरों पर होली के दिन हुल्लड़ का माहौल होता रहा है. खास बात यह है कि इनमें से एक आज जेल में सजा काट रहे हैं तो एक ऐसे भी जिनका देहांत हो गया है.
Slide Photos
Image
Caption
राजनेताओं की होली की बात करेंगे तो उसमें पहला नाम राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की होली का ही आएगा. लालू अपने खास अंदाज में बोलचाल की वजह से ही राजनीति की दुनिया में काफी चर्चित हैं लेकिन होली के दिन उनकी रंगत कुछ और ही होती है. लालू के यहा पर तरह तरह के पकवान मिलते हैं और खूब गाना बजाना भी होता है. हालांकि इस साल लालू यादव चारा घोटाले में आरोपी क़रार होने के बाद जेल में हैं और तबियत खराब होने के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.
Image
Caption
आज की स्थिति में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सबसे उम्रदराज नेताओं में आते हैं लेकिन कुछ साल पहले तक होली के दिन उनके घर पर एक अलग ही रौनक रहती थी. उनके घर की होली काफी मशहूर है. होली के दिन उनके निवास पर मीडिया समेत भाजपा और अन्य पार्टी के नेताओं को खास तौर पर बुलाया जाता था और होली खेली जाती था. हर साल उनके आवास पर होली का आयोजन काफी धूमधाम से किया जाता रहा था, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आडवाणी कैसे होली मनाते हैं.
Image
Caption
होली मनाने के मामले में लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इस लिस्ट में बिहार सबसे आगे थे, उनका अब देहांत हो चुका है लेकिन खास बात यह है कि वो काफी उल्लास के साथ होली मनाते थे. होली के दिन सुबह से ही उनके आवास पर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो जाता था. किसी भी राजनीतिक दल के नेता हों वो सभी होली में पासवान से मिलने के लिए जाते थे और जमकर होली का मजा लेते थे.
Image
Caption
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के घर पर होली के दिन नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहता था. यहां तक की दूसरी पार्टियों के लोग तक उनके घर आते रहे थे. पार्टियों के बड़े नेता भी सोनिया गांधी के आवास पर होली के आयोजन में शामिल होते थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी समेत कई दिग्गज नेता सोनिया गांधी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शरीक हो चुके हैं. हालांकि अब उनके घर पर होली के दिनों में पहले जैसी रौनक नहीं दिखती है.
Image
Caption
होली की बात हो और भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिक्र ना हो यह असंभव है. शिवराज सिंह चौहान भी रंगों के इस त्यौहार से अछूते नहीं हैं. होली के दिन सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास पर वे रंग और गुलाल से सराबोर नजर आने लगते हैं. उनके होली प्रेम अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे इस दिन अन्य नेताओं के साथ होली खेलने के साथ ही गाने-बजाने आदि जैसे कार्यक्रम का आयोजन भी करते हैं. संभावनाएं हैं कि इस बार भी उनके आवास होली का हुल्लड़ देखने को मिलेगा.