इनमें से कुछ पकवान तो ऐसे हैं जिनके बिना होली का मजा ही अधूरा है. क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग इन पारंपरिक पकवानों को खाने के लिए हर उम्र के लोग साल भर होली का इंतजार करते हैं. इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न प्रकार के पकवान पकाए जाते हैं और बड़े ही प्यार से मेहमानों को परोसे भी जाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तर भारत में होली मतलब गुजिया. यहां साल भर में यह डिश बने या ना बने लेकिन होली पर जरूर बनाई जाती है. होली के अवसर पर उत्तर भारत के हर घर में आपको सूजी गुजिया, खोया गुजिया और चॉकलेट गुजिया जैसी कोई न डिश जरूर देखने को मिल जाएगी. आजकल रेडीमेड गुझिया भी बाजार में उपलब्ध है. अगर आप भी इस पकवान का स्वाद चखना चाहते हैं तो उत्तर भारत का रुख कर सकते हैं.
Image
Caption
कहने को तो रस मलाई साल भर डिमांड में रहती है लेकिन राजस्थान में होली के दिन रस मलाई खाने का विधान है. इसके अलावा यहां ठंडाई पीने की भी प्रथा है. यहां सौंफ, गुलाब की पंखुड़ियां, इलायची, बादाम, दूध और चीनी से खास तरह की ठंडाई बनाई जाती है.
Image
Caption
कांजी वड़ा भी होली का एक पारंपरिक पकवान है. खासकर गुजरात और राजस्थान में होली पर इसे जरूर बनाया जाता है.
Image
Caption
महाराष्ट्र में होली के मौके पर पूरन पूरी पकाई जाती है. यह गेंहू के आटे, इलायची, मीठी दाल और घी से बनाई जाती है. होली के दिन जायकेदार पूरन पूरी का स्वाद चखने के लिए आप महाराष्ट्र की यात्रा कर सकते हैं.
Image
Caption
उत्तराखंड में होली के दिन चटपटे आलू के गुटके बनाए जाते हैं. होली मनाने आए मेहमानों को आलू के गुटके सर्व करना यहां की परंपरा है.
Image
Caption
होली मस्ती का त्यौहार है. उत्तर भारत में इस मस्ती को दोगुना करने के लिए भांग का भी सहारा लिया जाता है. यहां भांग के लड्डू बनाए जाते हैं.
Image
Caption
दिल्ली, यूपी, बिहार और देश के अन्य कई हिस्सों में होली पर दही वड़े बनाने का रिवाज है. इसे उड़द की दाल को पीसकर उसमें काली मिर्च, नमक और इलायची डाल कर बनाया जाता है. वड़े को डीप फ्राई करने के बाद इसे दही के साथ सर्व करते हैं और ऊपर से खट्टी-मीठी चटनी डाली जाती है.
Image
Caption
झारखंड की यह डिश होली के दिन बड़े ही चाव से बनाई जाती है. चावल का आटा, चना दाल और आलू से बना धुस्का राज्य के लोगों में खास मशहूर है.
Short Title
गुझिया से लेकर धुस्का तक यहां देखें होली पर बनाए जाने वाले पकवानों के लिस्ट