डीएनए हिंदी: नदी पर तैरता चलता फिरता होटल... यह सुनने में बेहतरीन बात के तौर पर जाना जाता है. वाराणासी मे पीएम मोदी ने आज दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग तय करने वाले "गंगा विलास क्रूज" को हरी झंडी दिखाई दी है गंगा विलास क्रूज के उद्धाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं, उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है.
Slide Photos
Image
Caption
यह रिवर क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की कुल 25 नदियों के मार्ग से गुजरकर यात्रा पूरी करेगा. यह मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग परिवहन" का हिस्सा है. गंगा विलास क्रूज बनारस से चलकर बांग्लादेश के ढाका से होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाएगा. इस दौरान यह 3200 किलोमीटर की लंबी यात्रा 51 दिनों में पूरी तय करेगा.
Image
Caption
क्रूज में यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी लंबाई 62, चौड़ाई 12 मीटर और 9 मीटर ऊंचाई है. गंगा विलास भारत में बना पहला रिवर क्रूज है. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज में फर्नीचर से लेकर हर एक चीज हैंड मेड है.
Image
Caption
क्रूज में यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी लंबाई 62, चौड़ाई 12 मीटर और 9 मीटर ऊंचाई है. गंगा विलास भारत में बना पहला रिवर क्रूज है. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज में फर्नीचर से लेकर हर एक चीज हैंड मेड है.
Image
Caption
क्रूज में 50 पर्यटन स्थलों का होगा दीदार. 36 लोग कर सकेंगे सफ़र. क्रूज़ में एक रात का किराया 25 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक है. पूरे सफ़र के लिए ख़र्च करने होंगे करीब 20 लाख रुपये. स्पेस और सुइट के हिसाब से किराया अलग होगा.
Image
Caption
बता दें कि क्रूज़ कैप्टन को गाइड करेगा शिप पायलट. सुरक्षा के लिए लाइफ़ जैकेट्स और फ़ायर अलार्म लगे हैं. इमरजेंसी के लिए 4 स्टीमर्स भी तैनात. क्रूज के डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तारीख 1 मार्च 2023 है.