बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ आज 7 दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया है. इस समारोह में इस बार खास आकर्षण ड्रोन शो और लेजर शो रहा है. समारोह के मुख्य अतिथि पारंपरिक तौर पर देश के राष्ट्रपति होते हैं. तस्वीरों में देखें कैसा रहा यह आयोजन.
Slide Photos
Image
Caption
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार लता मंगेषकर का गाया गीत ऐ मेरे वतन के लोगों भी बजाया गया है. इसे 1963 में कवि प्रदीप ने लिखा था. चीन युद्ध के दौरान लता मंगेषकर के गाए इस गाने को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भावुक हो गए थे. कई दशकों के बाद भी यह गीत लोगों के बीच पसंदीदा बना है.
Image
Caption
इस बार महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन की धुन 'अबाइड विद मी' इस बार बीटिंग रिट्रीट में सुनाई नहीं दी. बीटिंग रिट्रीट के लिए 26 धुनों की लिस्ट बनाई गई थी, जिसमें 'अबाइड विद मी' शामिल नहीं किया गया खा. इसे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के आखिरी में बजाया जाता था.
Image
Caption
इस बार के समारोह को आजादी का अमृत वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. इस बार स्वतंत्रता मिलने के 75 वर्ष हुए हैं और इसलिए इस समारोह को अमृत महोत्सव का नाम दिया गया है.
Image
Caption
इस बार के समारोह का खास आकर्षण ड्रोन शो था. 1000 ड्रोन के जरिए आसमान पर आजादी के अमृत महोत्सव की तस्वीर उकेरी गई है. ड्रोन शो का अद्भुत नजारा देखना पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है. इस बार बीटिंग रिट्रीट में एक ड्रोन शो सबसे खास रहा है. इसमें एक हजार ड्रोन को शामिल किया गया है. इन सभी ड्रोन को बोटलैब डायनेमिक्स ने आईआईटी दिल्ली और डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है. इस पूरे समारोह को मेक इन इंडिया के तहत डिजाइन और डेवलप किया गया है.
Image
Caption
बीटिंग रिट्रीट सप्ताह भर चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है. इस दौरान राष्ट्रपति सेनाओं को अपनी बैरकों में लौटने की इजाजत देते हैं। इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाता है.