देश की राजधानी नई दिल्ली के सत्य निकेतन (Satya Niketan) में आज एक इमारत गिर गई. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे में फंंसे अन्य दो मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. दमकल अधिकारियों ने बताया कि जो इमारत गिरी थी, उसमें मरम्मत का काम चल रहा था.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को एक इमारत के ढह जाने के बाद उसके मलबे में तीन घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे पांच मजदूरों को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला. इन मजदूरों में से दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.
Image
Caption
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला जो इमारत गिरी है, उसकी मरम्मत का काम चल रहा था. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए अपने खोजी कुत्तों को काम में लगाया था.
Image
Caption
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि इमारत मरम्मत के लिए अच्छी स्थिति में नहीं थी. उन्होंने कहा, "यह एक पुरानी इमारत थी और मरम्मत के लिए अच्छी स्थिति में नहीं थी. हमें जांच में पता चला है कि इसे पीजी में बदलने के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा था. इसलिए उन्होंने ढांचे के कुछ हिस्से को तोड़ा होगा, जिससे वह गिर गया.
Image
Caption
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस हादसे को ‘‘बेहद दुखद’’ करार देते हुए कहा कि वह बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "ये हादसा बेहद दुखद है. ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है. मैं ख़ुद घटना से संबंधित हर जानकारी ले रहा हूं."