भारत के दूसरे हिस्सों की ही तरह इस वक्त जम्मू-कश्मीर में भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. गुरेज वैली से आने वाली तस्वीरें देखकर स्वास्थ्यकर्मियों की निष्ठा पर आप भी गर्व करेंगे. गुरेज वैली में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है और समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर ऑक्सिजन लेवल बनाए रखना भी मुश्किल काम है. इन मुश्किल परिस्थितियों के बीच स्वास्थ्यकर्मी लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
स्वास्थ्यकर्मी अपना फर्ज निभाने के लिए रोज 10 से 12 किमी. तक की चढ़ाई रोज पार करते हैं. गांव के सभी लोगों को वैक्सीन देना, जम्मू-कश्मीर के हेल्थ डिपार्टमेंट का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी लोग अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं.
Image
Caption
स्वास्थ्यकर्मी बशीर टेरो कहते हैं, 'वैक्सीनेशन जबसे शुरू हुआ है, हम पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं. भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से हमें बहुत सी कठिनाइयां भी हो रही हैं लेकिन हम अपने लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं. एलओसी के आस-पास के सभी गावों तक हम वैक्सीनेशन मिशन को पहुंचा रहे हैं.'
Image
Caption
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के साथ उनकी 12 सदस्यों की टीम गुरेज वैली के हर गांव के हर सदस्य को वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम में जुटी है. कुछ इलाकों की चढ़ाई बहुत मुश्किल है और बर्फबारी की वजह से यह और मुश्किल हो जाती है. इस टीम का कहना है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में हम जुटे हैं. 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज और 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाने का काम जोर-शोर से जारी है.
Image
Caption
बीएमओ गुरेज डॉक्टर ताहिरा नजीर ने बताया कि 700 के करीब रजिस्ट्रेशन 15-18 आयु वर्ग के लिए हमें मिले हैं. हम स्थानीय लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि वैक्सीन लगाने में हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं. ग्रामीण हमारे मिशन के साथ जुटे हैं और इसमें सहयोग कर रहे हैं.
Image
Caption
स्थानीय लोगों ने भी माना कि खराब मौसम और मुश्किल परिस्थितियों के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल टीम ने कोविड वैक्सीनेशन मिशन को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है.