देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कुल 58,077 नए केस सामने आए हैं. बीते 5 दिनों से हर दिन आने वाले कोविड केस 1 लाख से कम बने हुए हैं. देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 6,97,802 है.
Slide Photos
Image
Caption
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से 657 और लोगों की मौत हो गई है. कोविड की तीनों लहरों में अब तक कुल 5,07,177 लोग जान गंवा चुके हैं.
Image
Caption
देश में अभी 6,97,802 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. 24 घंटे में कोविड-19 से कुल 92,987 मरीज ठीक हो गए हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.17 प्रतिशत है.
Image
Caption
आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट 3.89 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.76 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अब तक कुल 4,25,36,137 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
Image
Caption
मिशन वैक्सीनेशन के तहत अभी तक एंटी कोविड वैक्सीन की 171.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 657 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 341 और महाराष्ट्र में 45 मामले सामने आए. देश में अब तक संक्रमण से कुल 5,07,177 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,292, केरल के 61,134, कर्नाटक के 39,534, तमिलनाडु के 37,862, दिल्ली के 26,035, उत्तर प्रदेश के 23,372 और पश्चिम बंगाल के 20,938 मरीज थे.
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.