Coronavirus: भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. भारत में बीते 24 घंटे में कोविड के 67,084 नए केस सामने आए हैं. देश में अब तक कोरोना की तीनों लहर में कुल 4,24,78,060 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 7,90,789 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कुल 1,241 लोगों ने जान गंवा दी है. अब तक संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई.
Image
Caption
देश में अभी 7,90,789 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,039 की कमी दर्ज की गई है.
Image
Caption
देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.95 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Image
Caption
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
Image
Caption
देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. बीते साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.