देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. हर दिन 1,500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो रहे हैं. ज्यादतर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देश कोविड की चौथी लहर से अभी दूर है. देश में कोविड की चौथी लहर ने दस्तक नहीं दी है.
Slide Photos
Image
Caption
वहीं मेरठ में एक ही परिवार के दस सदस्यों के संक्रमित होने के बाद यहां भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल यहां संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं. जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है.
Image
Caption
देश में हर दिन औसतन 1,500 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. 3 केस से 3 लाख तक पहुंचने वाला यह संक्रमण बेहद तेजी से फैसला है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार गहराते कोविड संकट पर DDMA ने एक बैठक की. दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. दूसरे राज्य भी ऐसी ही पाबंदियां लागू कर रहे हैं. यूपी, हरियाणा और दिल्ली में मास्क को अनिवार्य किया गया है.
Image
Caption
वैश्विक स्तर पर XE वैरिएंट के सामने आने के बाद देश में भी कोविड की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता में हैं लेकिन कुछ लोगों ने अभी चौथी लहर की आशंका को खारिज कर दिया है.
Image
Caption
डॉक्टर गंगाखेडकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चौथी लहर है. दुनिया में बीए.2 वेरिएंट का असर दुनिया भर के लोगों पर पड़ा है. हम लोग अनिवार्य मास्क के इस्तेमाल से बच रहे हैं. अगर लोग मास्क लगाएंगे तो कोविड की चौथी लहर से बचे रहेंगे.'
Image
Caption
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें संक्रमण का खतरा अधिक है वह जरूर फेस मास्क पहनें. जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की डोज नहीं ली है या जो लोग कोविड संक्रमित हो गए हैं उन्हें मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
Image
Caption
IIT कानपुर की स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोविड की चौथी लहर जुलाई तक देश में दस्तक दे सकती है. अब तक IIT कानपुर की स्टडी 2 बार से बहुत सटीक बैठती रही है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि कोविड की चौथी लहर जुलाई में दस्तक देगी. यह भी शुरुआत है.