चीन और अमेरिका में कोविड (Covid-19) की चौथी लहर सामने आने के बाद अब केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 5 राज्यों को चेतावनी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है कि कुछ राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं.
Slide Photos
Image
Caption
स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी आर्थिक, सामाजिक गतिविधियों को तेज कर रहे हैं. राज्यों को मूल्यांकन करने की जरूरत है. राज्यों को अपने रिस्क मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना होगा. कोविड पर मजबूत प्रबंधन की राज्यों को जरूरत है.
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा की राज्य सरकारों को पत्र लिखा है. इन राज्यों में ही कोविड के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि इन राज्यों में मामूली बढ़त ही देखने को मिल रही है लेकिन केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है.
Image
Caption
केरल में कुल 2,321 नए केस बीते सप्ताह सामने आए हैं. केरल में देश के 31.8 फीसदी केस हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15.53 फीसदी हो गई है. पहले यह दर 13.45 फीसदी थी.
Image
Caption
दिल्ली में भी संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं. दिल्ली में कुल 11.33 फीसदी कोविड केस हैं. बीते सप्ताह कोविड पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है. संक्रमण दर 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है.
Image
Caption
हरियाणा ने साप्ताहिक नए मामलों में वृद्धि दर्ज की है. हरियाणा में देश के कुल 5.70 प्रतिशत केस हैं. राज्य में भी बीते सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.06 फीसदी तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते सप्ताह कुल 794 नए केस सामने आए थे. यह देश के कुल मामलों का 10.9 प्रतिशत है. राज्य में भी बीते सप्ताह पॉजिटिविटी रेट भी 0.39 प्रतिशत से बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई है. मिजोरम में बीते सप्ताह 814 नए केस सामने आए थे. यह भारत के कुल मामलों का 11.16 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट भी 14.38 प्रतिशत से बढ़कर 16.48 प्रतिशत हो गई है.
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तभी राज्यों में हालात संभलेंगे.