देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी अब नियंत्रण में आती नजर आ रही है. शुक्रवार को कोविड के महज 25,920 नए केस सामने आए हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से कम हो गई है. कोविड के एक्टिव केस 2,92,092 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से कम हो रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक करीब 43 दिन बाद कोविड के मामले 3 लाख से घटकर कम हुए हैं. अब देश में 2,92,092 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. कोविड की तीसरी लहर कम असरदार रही है. महामारी पर नियंत्रण पाया जा चुका है.
Image
Caption
शुक्रवार तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 492 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 5,10,905 मरीज जान गंवा चुके हैं. कोरोना की तीनों लहर में अब तक कुल 4,27,80,235 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं.
Image
Caption
देश में लगातार 12 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,092 रह गई है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है.
Image
Caption
राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 40,826 की गिरावट दर्ज की गई है. उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार कर गई थी.
Image
Caption
देश में 23 अगस्त 2020 को कोविड केस 30 लाख पार हो गए थे. 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा कोविड मरीज थे. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.