देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 3324 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली से आ रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के नए मामले डेढ़ हजार के पार आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1520 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं देश में एक्टिव केस 19 हजार के पार हो गए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार लोगों से सावधानी की अपील कर रहे हैं.
Image
Caption
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को कोविड की चौथी लहर से बचने के लिए एक बार फिर कोविड नियमों का पालन जोर-शोर से करना होगा. लोग सावधानी बरतें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें.
Image
Caption
कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट से आम लोगों के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार भी पूरी दुनिया में COVID 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में कोविड 19 की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण करने के लिए अब राज्य सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. दिल्ली, यूपी और हरियाणा की कुछ जगहों पर एक बार फिर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.
Image
Caption
ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर लगाएं. मास्क के प्रति बरती गई लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है. एक बार फिर लोग बड़ी संख्या में कोविड संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.
Image
Caption
सरकार ने चौथी लहर को लेकर अभी तक कोई दावा नहीं किया है. लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कोविड की चौथी लहर देश में दस्तक दे चुकी है. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी चौथी लहर की आंशका जाहिर की है.