राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस का चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) चल रहा है. कांग्रेस एक बार फिर से जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशों में जुट गई है. कांग्रेस की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से गिर रहा है. हाल ही में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लगातार बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) की सियासी पकड़ के बीच कांग्रेस नई रणनीति तैयार कर रही है.
Slide Photos
Image
Caption
कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए खास प्लान बनाया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले एक साल में कश्मीर (Kashmir) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक यात्रा करेंगे.
Image
Caption
राहुल गांधी की इस यात्रा का ज्यादातर हिस्सा पदयात्रा का होगा. यह यात्रा कार्यकर्ताओं और आम जनता से सीधे जुड़ने के लिए और 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के लिए होगी.
Image
Caption
जी-23 के नेता कांग्रेस के लिए थिंक टैंक की तरह हैं. G23 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग की है. उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं.
Image
Caption
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के चिंतन शिविर के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में सिर्फ इस बात पर जो रहा कि कैसे कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी होगी. एक आम राय बन रही है कि कांग्रेस को संगठन की वापसी पर जोर देना होगा.
Image
Caption
कांग्रेस की इस बैठक में पूर्व क्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कई अन्य नेता मौजूद हैं.
Image
Caption
चिंतन शिविर के पहले दिन शुक्रवार को सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव की पैरवी की थी. उन्होंने कहा था कि असाधारण स्थितियों का सामना असाधारण तीरीके से किया जाता है. कांग्रेस को एक बार बड़े बदलाव से गुजरना होगा. (PTI इनपुट के साथ)