पार्टी को फिर से जिंदा करने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस ने राज्यों ने नेतृत्व परिवर्तन करके बदलाव लाने का प्रयास किया है. कुछ राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है और जातिगत समीकरणों को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लंबे समय से कुमारी शैलजा को हटाने में लगे हुए थे. कांग्रेस ने खुद उन्हें ही अध्यक्ष बनने को कहा, लेकिन उन्होंने नेता विपक्ष के पद पर रहना पसंद किया और अपने वफादार उदय भान को अध्यक्ष बनवा लिया. कहा जा रहा है कि इससे भूपेंद्र हुड्डा चुनाव के समय अपने मन की चला सकेंगे. खैर, कांग्रेस के लिए यही फायदेमंद भी साबित हो सकता है.
Image
Caption
लगातार अपने बयानों और ऐक्शन से कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. पार्टी नेतृत्व ने भी उनको रोकने की ज्यादा कोशिश नहीं की. अब सिद्धू की जगह राहुल गांधी के खास माने जाने वाले अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ ही पांच नेताओं को उपाध्यक्ष का पद दिया गया है.
Image
Caption
उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी से परेशान पार्टी का चुनाव में बुरा हश्र हुआ. खुद हरीश रावत चुनाव हार गए. प्रीतम सिंह और हरीश रावत के साथ-साथ अन्य नेताओं की गुटबाजी को खत्म करने के लिए पार्टी ने करण माहरा को अध्यक्ष नियुक्त किया है. करण माहरा को न्यूट्रल माना जा रहा है.
Image
Caption
कांग्रेस कोशिश कर रही है कि राज्यों में अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद एक ही नेता के पास न हो. इसी क्रम में कमलनाथ से मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिलाया गया. वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने हुए हैं. अब कमलनाथ की जगह डॉ. गोविंद सिंह को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
Image
Caption
हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, लेकिन वह कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. आगामी चुनावों को देखते हुए गुजरात कांग्रेस ने हार्दिक को मनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पीसीसी चीफ जगदीश ठाकोर ने खुद हार्दिक को बातचीत से मसला सुलझाने का न्योता दिया है.