चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Rawat) को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में देश खो चुका है. भारतीय सेना ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों के जवानों को बधाई और शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी थी.
Slide Photos
Image
Caption
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत से एक दिन पहले अपने सार्वजनिक संदेश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था- 'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व.' रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो सात दिसंबर की शाम रिकॉर्ड किया गया था.
Image
Caption
वीडियो क्लिप में जनरल बिपिन रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि और देशवासियों से युद्ध में विजय की 50वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की थी.
Image
Caption
वीडियो में जनरल बिपिन रावत यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के सभी वीर सैनिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. हम 1971 के युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं.
Image
Caption
जनरल बिपिन रावत ने अपने संदेश के अंत में कहा था कि अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व. वीडियो को इंडिया गेट परिसर में 'विजय पर्व' समारोह के उद्घाटन समारोह में भी चलाया गया. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया था.
Image
Caption
16 दिसंबर 1971 को 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के संयुक्त बलों और मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश की नींव तैयार हुई थी. भारत ने बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी. इसे विजय दिवस के तौर पर हम मनाते हैं.
Image
Caption
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, सीडीएस के के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 13 लोगों की 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ Mi-17V5 में सवार थे.