मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जय विलास क्लासिक यूरोपियन आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन नमूना है. इस आलीशान महल का डिजाइन टस्कन, इटैलियन और कॉरिन्थियन स्टाइल से प्रभावित है. यह महल हिंदू मराठा वंश का है जिसने एक समय ग्वालियर पर राज किया था.
Slide Photos
Image
Caption
यह महल 19वीं सदी में बना था. अब यह ज्योतिरादित्य सिंधिया का घर है डो कि जीवाराव सिंधिया के पोते हैं.आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक यह महल 1876 में वेल्स के प्रिंस जार्ज और प्रिंसेस मैरी के स्वागत के लिए बना था.
Image
Caption
इस महल के हर फ्लोर पर अलग थीम फॉलो की गई है. पहले फ्लोर पर टस्कन थीम है. दूसरे फ्लोर पर इटैलियन डॉरिक थीम है और तीसरे फ्लोर का डिजाइन कोरिंथियन और पैलेडियन से प्रेरित है. इस महल के दरबार हॉल में करीब 3500 किलो के दो झूमर लगे हैं. इनमें 250 से ज्यादा बल्ब लगे हैं.
Image
Caption
आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक जय विलास पैलेस के हॉल में 560 किलो सोना लगा है. इसका डिजाइन नियोक्लासिकल और Baroque स्टाइल को फॉलो करके बनाया गया है.
Image
Caption
इस महल की नीव 1874 में पड़ी थी. इसे ब्रिटिश लेफ्टिनेंट कर्नल सर माइकल फिलोस ने डिजाइन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महल की कीमत उस समय 1 करोड़ थी और आज यह बढ़कर 4000 करोड़ हो चुकी है.
Image
Caption
इस महल के डाइनिंग टेबल पर एक चांदी का ट्रेन का मॉडल है. इसमें मेहमानों के लिए ब्रांडी और सिगार जैसी चीजें रखीं जाती थीं और यह पूरे टेबस का चक्कर लगाती थी. आपने रेस्त्रां में भी देखा होगा ट्रेन पर रखकर खाना सर्व किया जाता है.
Image
Caption
इस महल में 400 कमरें है इनमें से 35 को अब म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है. सिंधिया वंश के पास कई कीमती चीजें हैं जैसे कि चांदी का रथ, पालकियां, चांदी की बग्गी, विंटेज लग्जरी गाड़ियां. इस महल में झांसी की रानी की असली ढाल भी रखी है.
Short Title
PHOTOS: करीब 4000 करोड़ का है इस बीजेपी नेता का Jai Vilas Palace