Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 7 मई सुबह 1:44 बजे आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की. जिसमें भारी तादाद में आतंकवादी मारे गए.
Slide Photos
Image
Caption
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया. जिनमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर का मार्कज सुभानअल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर प्रमुख लक्ष्य पर था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब भारत ने इस तरह का ऑपरेशन किया है. इससे पहले भी पाकिस्तान की रूह कंपाने वाले ऑपरेशन किए जा चुके हैं. आइये जानते हैं वो कौन-कौन से ऑपरेशन थे.
Image
Caption
भारत सेना ने 30 अगस्त, 2011 को 'ऑपरेशन जिंजर' किया था. दरअसल, 30 जुलाई 2011 कुपवाड़ा के गुगलधर में भारतीय सेना की चौकी पर पाकिस्तानी सेना ने हमला किया था. जिसमें राजपूत और कुमाऊं रेजिमेंट के 6 जवानों की हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं पाक आर्मी भारत के दो जवानों के सिर काटकर अपने साथ ले गए थे.
Image
Caption
इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन जिंजर' लॉन्च किया. जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करते हुए 8 सैनिकों को मार गिराया था. इतना ही नहीं भारतीय सैनिक 3 पाकिस्तानी सैनिकों सूबेदार परवेज, हवलदार आफताब और नायक इमरान का सिर काटकर अपने साथ ले आए थे.
Image
Caption
उरी में 18 सितंबर 2016 में सुबह करीब 5.30 बजे भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. दहशतगर्दों ने एक के बाद एक 17 हैंड ग्रेनेड फेंके थे. इस हमले के जवाब में भारत ने 29 सितंबर, 2016 नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल स्ट्राइक (Uri Surgical Strike) की थी. जिसमें आतंकियों के लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया गया था. इसमें काफी आतंकवादी मारे गए थे.
Image
Caption
2019 में पुलवामा में आतंकियों ने सैनिकों के काफिले पर हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद भारत ने बालाकोट के अंदर घुसकर एयर स्ट्राक (Balakot Airstrike) किया था. जब पूरा पाकिस्तान गहरी नींद में सो रहा था, तब भारतीय सेना आसमान से आतंकियों के ठिकानों पर बम बरसा रही थी. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
Image
Caption
9 जून 2015 को भात ने NSCN-K से संबंधित विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन हॉट परस्यूट (Operation Hot Pursuit) किया था. यह ऑपरेशन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग समूह के उग्रवादियों के खिलाफ था. जिन्होंने 4 जून 2015 को मणिपुर के चंदेल जिले में घात लगाकर भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया था.
Before Operation Sindoor Indian Army had carried out these 5 strikes which shook Pakistan Operation Ginger Uri Surgical Strikes, Total operations of India against Pakistan