क्रिसमस के साथ ही आज देश भर में पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है. इस मौके पर देश में कई कार्यक्रम भी हैं. वाजपेयी को आधुनिक राजनीति का भीष्म पितामह भी कहा जाता है. छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे अटल देश के प्रधानमंत्री बने. उनकी जिंदगी और राजनीतिक सफर और बतौर कवि उनकी प्रतिभा के बारे में लोग जानते हैं. उनके जीवन के कुछ अनसुने और कम चर्चित पहलुओं के बारे में जानें.
Slide Photos
Image
Caption
पूर्व प्रधानमंत्री को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि उनके व्यक्तित्व में खास तरह की बाल सुलभता थी. वह बच्चों के साथ घुलना-मिलना खूब पसंद करते थे. साल 1993 में वाजपेयी भारतीय दल के साथ अमेरिका दौरे पर गए थे. उस दौरान उन्होंने डिज्नीलैंड देखने की इच्छा जाहिर की. बिना किसी तामझाम के लाइन में लगकर उन्होंने डिज्नीलैंड की टिकट खरीदी और बहुत सी राइड का भी आनंद लिया.
Image
Caption
अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व में खास तरह की आत्मीयता थी. वाजपेयी को ग्वालियर शहर बहुत पसंद था. वहां उन्होंने छात्र जीवन में काफी समय बिताया था. बड़े नेता बनने के बाद भी वाजपेयी ग्वालियर की सड़कों, बाजारों में पैदल घूमते थे. एक बार राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने उन्हें इसके लिए टोका भी था. हाजिरजवाब वाजपेयी ने कहा कि उन्हें अपने घर में घूमने के लिए गाड़ी की क्या जरूरत है.
Image
Caption
पूर्व पीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. एक बार दिल्ली में नयाबांस उपचुनाव हारने के बाद दोनों ही नेता निराश थे. ऐसे वक्त में वाजपेयी ने आडवाणी को फिल्म देखने के लिए चलने कहा. दोनों ने पहाड़गंज के एक थिएटर में राजकपूर की फिल्म देखी थी.
Image
Caption
वाजपेयी यूं तो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे लेकिन उन्होंने राजनीति में रहते हुए देश भर की यात्राएं की. भारत में वाजपेयी को हिमाचल प्रदेश जाना बहुत पसंद था. वह अक्सर मौका मिलने पर हिमाचल जाया करते थे.
Image
Caption
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कविता प्रेम सब जानते हैं. वाजपेयी जीवन के हर पल को जीना जानते थे. उन्हें जानने वाले कहते हैं कि उन्हें खाने-पीने का बहुत शौक था. जिस भी शहर में जाते थे, वहां के मशहूर पकवान खाते थे. लखनऊ के कबाब और दिल्ली की आलू चाट तो उन्हें बहुत पसंद थी. मीठे के भी खूब शौकीन थे. रबड़ी और खीर खाना खूब पसंद करते थे.