Army Day 2023: भारत आज अपना 75वां सेना दिवस मना रहा है. पहली बार आर्मी डे की परेड दिल्ली से बाहर किसी शहर में हो रही है. आर्मी डे परेड बेंगलुरु में आयोजित की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना दिवस पर बहादुर सैनिकों का हौसला बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हर भारतीय हमेशा हमारे सैनिकों का आभारी रहेगा. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. आइए जानते हैं कि आर्मी डे पर देश के दिग्गजों ने क्या कहा है.
Slide Photos
Image
Caption
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैनिकों ने आपदाओं के समय रक्षक के रूप में काम करने के अलावा हमेशा शौर्य की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों तथा उनके परिवारों को सलाम करती हूं. सेना दिवस पर, भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की अनगिनत कहानियों को याद करते हैं. उन्होंने हमेशा शौर्य और साहस की सीमाओं को आगे बढ़ाया है तथा आपदाओं के समय रक्षक के रूप में भी काम किया है. मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों और उनके परिवारों को सलाम करती हूं.
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिकों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय सेवा के लिए व्यापक रूप से उनकी प्रशंसा की जाती है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्यकर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हम अपने सैनिकों के हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है तथा संकट के समय सेवा के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है.'
Image
Caption
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना दिवस पर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र उनके अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और सेवा को नमन करता है. भारत को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों पर हमें गर्व है.
Image
Caption
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय है. सेना दिवस पर, मैं सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं. देश को सुरक्षित रखने के संकल्प के लिए भारत को हमारी सेना पर गर्व है. हम अपने वीरों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.
Image
Caption
1949 के बाद पहली बार सेना दिवस परेड दिल्ली के बजाय बेंगलुरु में आयोजित किया जा रही है. 75वीं सेना दिवस परेड बेंगलुरु के मद्रास इंजीनियर ग्रुप के सेंटर में हो रही है. सैन्य टुकड़ियां बाइक स्टंट कर रही हैं. स्काईडाइविंग और बैंड प्रस्तुति भी जारी है.
Image
Caption
फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे. इसके उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है. एम करियप्पा देश के बहादुर अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में पाकिस्तान को युद्ध में करारी हार मिली थी.