डीएनए हिंदी: इस चुनावी दौर में हम आए दिन किसी नेता के बारे में बात करते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे नेता की बात करने जा रहे हैं जो कि एक लड़का थीं और लड़की बन गईं. उनका राजनीति में आना भी काफी दिलचस्प रहा है. वहीं राजनीतिक सफर भी उतार चढ़ाव भरा रहा है. इनका नाम अप्सरा है जो कि फिलहाल AIADMK में सक्रिय हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इनका पूरा नाम अप्सरा रेड्डी है. वो AIADMK की तेज तर्रार नेता मानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं. हाल के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में AIADMK ने उन्हें स्टार कैंपेनर बनाया था क्योंकि वो एक प्रखर वक्ता भी मानी जाती हैं और जनता में उनकी काफी लोकप्रियता है.
Image
Caption
अप्सरा के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत भाजपा से की थी. इसके बाद वो कांग्रेस में गईं जहां उन्हें कांग्रेस की महासचिव बनाया गया लेकिन कांग्रेस छोड़ अब वो AIADMK की रफ से राजनीति में सक्रिय हैं.
Image
Caption
अप्सरा को लेकर खास बात ये है कि वो लंदन में अपनी शानदार नौकरी छोड़कर तमिलनाडु में राजनीति के उद्देश्य से आईं थीं. वर्ष 2016 में वह पहले बीजेपी में आईं. इसके बाद फिर जयललिता उन्हें अपनी पार्टी AIADMK में लाईं और पार्टी की प्रवक्ता बना दिया गया. वहीं बाद में वह जनवरी 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस ने उन्हें अपना पहला ट्रांसजेंडर महासचिव बनाया. हालांकि कांग्रेस में उनका सफर दो साल का ही रहा. वो फिर AIADMK में चली गईं.
Image
Caption
आपको बता दें कि अप्सरा ने जर्नलिज्म एंड ब्राडकास्टिंग का कोर्स किया था. इसके बाद उन्होंने लंदन में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी काम काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने दक्षिण भारत के प्रमुख अखबार द हिंदू में भी काम किया था. साथ ही वह कामनवेल्थ सेक्रेटिएट में अहम पद पर भी रह चुकीं हैं, जो कि उनके सामाजिक अनुभव के लिए महत्वपूर्ण रहा.
Image
Caption
दरअसल, अप्सरा रेड्डी का असल नाम अजय रेड्डी था. उन्होंने थाईलैंड के येन ही अस्पताल में डॉक्टर सोमभून थामरुन्गरांग से अपना जटिल ऑपरेशन करवाया था. अप्सरा को 3 महीनों तक देखरेख में भी रखा गया था. उनके इस कदम में उनका साथ उनकी मां ने दिया था.