डीएनए हिंदीः जीका वायरस (Zika Virus) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. कर्नाटक में 5 साल की एक बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. डॉक्टर बच्ची की निगरानी कर रहे हैं वहीं परिजनों को भी एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि रायचूर जिले की पांच वर्षीय एक लड़की में इस वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में यह जीका वायरस का पहला मामला है. हालांकि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है.
5 दिसंबर को भेजे गए थे तीन सैंपल
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें पुणे लैब से जो रिपोर्ट मिली, उसमें जीका वायरस की पुष्टि हुई है. 5 दिसंबर को इनका सैंपल भेजा गया था. इसके बाद भी जांच के लिए 2 सैंपल और भेजे गए. हालांकि उनमें जीका वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. जिस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह 5 साल की बच्ची है. बता दें कि कुछ महीने पहले जीका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे.
क्या होता है जीका वायरस?
जीका वायरस मच्छरों से फैलने वाली एक बीमारी है. ये बीमारी एडीज मच्छर के काटने से ही फैलती है. ये मच्छर दिन के समय ही ज्यादा एक्टिव होते हैं. इस वायरस से होने वाला संक्रमण खतरनाक होता है और मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की भी नौबत भी आ सकती है.
क्या है इसके लक्षण (Symptoms Of Zika Virus)
जीका वायरस के शुरूआती लक्षण काफी हल्के होते हैं. हालांकि गंभीर होने की स्थिति में आपको अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ सकता है. जीका के सबसे आम लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी शामिल हैं.
इनपुट- एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में Zika Virus का पहला मामला आया सामने, 5 साल की बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव