Dirty Water in Delhi: दिल्ली में पानी पर बवाल चल रहा है. दिल्ली वालों को पीने के पानी के नाम पर गंदा, बदबूदार पानी मिल रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर गंदे पानी से भरी बोतल लेकर पहुंच गईं. मालीवाल ने गंदा पानी सीएम आवास के बाहर फेंक दिया.
स्वाति मालीवाल ने किया खुलासा
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'ये गंदा काला बदबूदार पानी द्वारका के एक Retired Army officer के घर से लाई हूं, महीनों से पूरे इलाक़े को गंदा पानी पिला रही हैं @AtishiAAP. आज ये गंदा पानी इनके घर के बाहर फेंका है, साथ में ये बोतल भी घर के बाहर छोड़कर आई हूं, CM मैडम इस पानी को पियो और जनता को दर्द समझो. अगर ये हाल नहीं सुधारा तो तो अगली बार टैंकर भरकर पानी का छिड़काव आपके घर पर होगा.'
'नल से सीधे Coca Cola भेजने की स्कीम'
वीडियो में स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि ये दिल्ली सरकार की नल से सीधे Coca Cola भेजने की स्कीम है. सरकार की तरफ से दिवाली पर लोगों को ये भेंट है. मालीवाल आर्मी ऑफिसर से बात करती हैं इस दौरान वो उन्हें परेशानी बताते हैं और कहते है कि इस बारे में उन्होंने कई बड़े लोगों से शिकायत की है. मालीवाल उनसे पूछती है कि क्या यहां के विधायक कुछ नहीं करते.
ये गंदा काला बदबूदार पानी द्वारका के एक Retired Army officer के घर से लाई हूँ, महीनों से पूरे इलाक़े को गंदा पानी पिला रही हैं @AtishiAAP
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 2, 2024
आज ये गंदा पानी इनके घर के बाहर फेंका है, साथ में ये बोतल भी घर के बाहर छोड़कर आई हूँ, CM मैडम इस पानी को पियो और जनता को दर्द समझो।
अगर ये… pic.twitter.com/6sDkA6FfH8
यह भी पढ़ें -LG सक्सेना की चिट्ठी के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
'CM हाऊस में लगा 15 करोड़ का प्लांट'
मालीवाल ने आगे कहा-'सीएम हाऊस में वाटर सैनिटेशन सप्लाई 15 करोड़ के लगेंगे और जनता के लिए काला पानी नल द्वारा भेजते हैं. इन्हें शर्म नहीं आती, लोगों को नर्क में मरने के लिए छोड़ रखा है. आज गोवर्धन पूजा है, दिवाली हो चुकी है, उनकी दिवाली खूब मनेगी और लोगों की दिवाली ऐसे मनेगी. हद है बेशर्मी की.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
छी इतना गंदा पानी! स्वाति मालीवाल दिल्ली CM आतिशी के घर ये बोतल में 'काला-काला' क्या लेकर पहुंचीं, वीडियो वायरल