डिजिटल अरेस्ट को लेकर तमाम तरह के जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर देश में इसके मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां 22 साल के एक युवक ने डिजिटल ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान देने की कोशिश की. उसने अपना गला काट लिया. युवक की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सारणी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी दीपक सूरे के बेटे राजा को एक वीडियो कॉल आया था. कॉल करने वाला ने कहा कि वह डीसीपी बोल रहा है. उसके पास महिला आपत्तिजनक वीडियो लेकर आई है. अगर उसने 20,000 रुपये नहीं दिए तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.
इतना ही नहीं युवक को धमकी दी गई को वह इसके बारे में किसी को कुछ न बताए. राजा यह बात सुनकर घबरा गया. उसके समझ ही नहीं आया की क्या करे और किससे मदद मांगे. युवक आरोपी की धमकी से इतना घबरा गया कि उसने आत्महत्या करने के लिए अपने गले पर तेज धार वाला हथियार चला लिया.
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
परिजनों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि राजा को वीडियो और वॉयस कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया गया था. उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि तनाव में आकर उसने आत्महत्या करना बेहतर समझा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैतूल पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. उपनिरीक्ष सुनील गौर के नेतृत्व में एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हो गई है. जांच में पता चला कि युवक के पास जो कॉल आए वो राजस्थान से किए गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

20 हजार दो, वरना वीडियो कर दूंगा वायरल... डिजिटल अरेस्ट से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम