उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. यहां पुलिस को सड़क किनारे 22 वर्षीय एक युवक का शव मिला. पुलिस ने बताया कि युवत के सिर पर पत्थर और ईंटों से हमला किए जाने के निशान थे. यह मामला शनिवार का है. मृतक की पहचान इलाके के ही निवासी प्रिंस के रूप में हुई है. ममाले में पुलिस जांच कर रही है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रिंस पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज थे. अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है. इसके साथ ही पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
ये भी पढ़ें-AAP: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी
इस भयानक हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली में बीते कुछ महीनों से हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में दिल्ली में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी में दर्दनाक हादसा, ईंट-पत्थरों से पीटकर ली युवक की जान