योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ से खुद को खतरा बताते हुए मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं, ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा. आशीष पटेल पर तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चर्स की पदोन्नति में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक का चरित्र हनन किया जा रहा है. अगर वाकई कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए सिर्फ मुझे ही क्यों दोषी करार दिया जा रहा है.
मंत्री ने एसटीएफ को चेतानवी देते हुए कहा कि तुम पैर में गोली मारते हो, अगर हिम्मात है तो मेरे सीने में गोली मारकर दिखाओ. मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैंने वंचित समाज को आगे बढ़ाया. ऐसी गलती आगे भी करता रहूंगा. पिछले दिनों से मेरी बारे में नकारात्मक खबरें चलाई जा रही हैं, लेकिन मैं सरदार पटेल का बेटा हूं. लड़ता रहूंगा, कभी नहीं डरूंगा.
पटेल ने कहा, 'यूपी के सबसे ईमानदार आईएएस अधिकारी एवं तत्कालीन प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा एम देवराज की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति और शीर्ष स्तर पर सहमति के आधार पर हुई पदोन्नति के बावजूद राजनीतिक चरित्र हनन के लिए लगातार मीडिया ट्रायल अस्वीकार्य है.
उन्होंने कहा कि अगर उचित समझा जाए तो मेरी और मेरी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की सीबीआई-ईडी से जांच कराई जाए. उन्होंने अपने खिलाफ षड्यंत्र को सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने की साजिश करार दिया.
उन्होंने कहा कि पदोन्नति के इस मामले में कुछ लोगों की परेशानी का कारण उन ओबीसी और वंचित वर्ग को लाभ मिलना है, जिनके अधिकारों की सालों से हकमारी की जा रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

up munister ashish patel
'मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं, दम है तो सीने में गोली मार', STF पर भड़के योगी सरकार के मंत्री