डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर (Yogi Adityanath Temple) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) से योगी आदित्यनाथ को बेहद लगाव है. इस शहर को वे वैश्विक स्तर का आधुनिक बनाने के लिए जुटे हुए हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के समर्थकों ने यहीं पर उनका भी मंदिर बनाने की तैयारी कर ली है, जो 101 फीट ऊंचा होगा और इसमें भगवान की जगह योगी आदित्यनाथ की एक विशाल मूर्ति लगाई जाएगी. इस मंदिर की नींव रखने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए 24 फरवरी को भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें रामलाल के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das), हनुमान गढ़ी के पुजारी महंत राजू दास (Mahant Raju Das) समेत कई वरिष्ठ साधु-संतों को शामिल होने का न्योता दिया गया है. भूमि पूजन की जिम्मेदारी आचार्य सत्येंद्र दास को ही सौंपी गई है.
फिर से प्रभाकर मौर्य ही करा रहे हैं निर्माण
यह पहला मौका नहीं है, जब अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया जा रहा है. पिछले साल भी योगी आदित्यनाथ का मंदिर अयोध्या के पूराकलंदर थाना के कल्याण भदरसा ग्राम पंचायत के मजरा मौर्या का पुरवा में ही बनाया गया था. उस मंदिर का निर्माण भी प्रभाकर मौर्य ने कराया था, जो इस बार भी इसी जगह पर मंदिर निर्माण करा रहे हैं. पिछले साल बनाए मंदिर में भी प्रभाकर मौर्य ने योगी जी की आदमकद मूर्ति स्थापित की थी और उसकी पूजा करने के फोटो-वीडियो भी वायरल किए थे. बाद में वह मंदिर सरकारी जमीन पर बना होने की शिकायत किए जाने पर प्रभाकर मौर्य रातोंरात उसे छोड़कर फरार हो गए थे. मंदिर से योगी आदित्यनाथ की मूर्ति भी हटा दी गई थी. अब एक बार फिर प्रभाकर मौर्य वैसा ही कारनामा करने की तैयारी में है.
पढ़ें- '2023 में हराए जा सकते हैं पीएम मोदी बशर्ते...' राहुल गांधी का फॉर्मूला 5 पॉइंट्स में जानिए
101 फुट ऊंचा मंदिर 5 साल में बनकर होगा तैयार
प्रभाकर मौर्य का दावा है कि यह मंदिर बेहद भव्य होगा. श्रीयोगी मंदिर (Shri Yogi Mandir) की ऊंचाई 101 फीट होगी, जबकि इसकी लंबाई-चौड़ाई 50x50 फुट रहेगी. मंदिर निर्माण में 5 साल का समय लगेगा और इस पर करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
पढ़ें- Bike Romance Viral Video: बाइक पर आगे बैठाई लड़की, जमकर किया स्टंट, वायरल हुआ हरदोई का ये रोमांस
योगी आदित्यनाथ को भी भेजा है भूमि पूजन का बुलावा
प्रभाकर मौर्य ने दावा किया है कि भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलावा भेजा गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपने मंदिर के शिलान्यास में आने के लिए न्योता दिया गया है. मौर्य का कहना है कि इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की मूर्ति की पूजा-अर्चना ठीक उसी प्रकार होगी, जिस तरह भगवान के मंदिर में की जाती है. रोजाना आरती भी होगी. उन्होंने दावा किया कि इस मंदिर के निर्माण में कई मुस्लिम संगठन भी सहयोग कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अयोध्या में फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, जानें कब है भूमि पूजन और कैसा होगा स्वरूप