डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को दुनिया का एकमात्र धर्म बताया है. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म है, बाकी सब अलग-अलग पूजा पद्धतियां होती हैं. योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि सनातन कुछ नहीं है, सनातन है तभी जाति है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एकमात्र धर्म सनातन ही है तो हर कोई समान क्यों नहीं है? बता दें कि सनातन धर्म पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है और हर पार्टी की ओर से नए-नए बयान सामने आ रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर में अपने पितामह गुरु महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं और महंत अवेद्यनाथ की नौवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'धर्म एक ही है, वह है सनातन. बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धतियां हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म मानवता का धर्म है और अगर इस पर आघात होगा तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार से पहले किन राज्यों में हुई जातिगत जनगणना? समझें पूरा इतिहास
अगर 'सनातन धर्म' पर संकट आएगा... pic.twitter.com/jqaHokmpxD
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 2, 2023
'गारंटी सिर्फ वेदव्यास दे सकते हैं'
उन्होंने आगे कहा, भागवत का सार समझने के लिए विचारों में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए. जो बातें महापुराण श्रीमद्भागत में की गई हैं वे सिर्फ सनातन में हैं और कहीं नहीं. यह गारंटी भी भगवान वेद व्यास ही दे सकते हैं और जो यहां है वही सर्वत्र है और जो यहां नहीं है वह पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 8, यूपी में 4 यूनिवर्सिटी फर्जी, UGC ने जारी की लिस्ट, चेक करें अपने कॉलेज का नाम
योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज्य ने कहा, 'सनातन कुछ नहीं है. सनातन है तो जाति है, जाति ही शास्वत है. सनातन कहकर मूर्ख बनाने का काम करते रहे हैं ये लोग और कुछ नहीं. अगर सब सनातन हैं तो सबको बराबरी का हक दो. क्यों ऊंच-नीच है, क्यों छुआछूत है? नौकरियों में कुछ ही जातियों को ही क्यों मौका मिला है? संसाधनों पर कुछ ही जातियों का दबदबा क्यों है?'
उदित राज ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि ये लोग सनातन के नाम पर सिर्फ वोट मांगते हैं और बराबरी का हक नहीं देते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

CM Yogi vs Udit Raj
योगी आदित्यनाथ ने सनातन को बताया एकमात्र धर्म, उदित राज बोले, 'सनातन है तभी जाति है'