डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: साल 2023 में भारत में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया. वहीं, कुछ घटनाएं ऐसी भी थीं जिनकी वजह से पूरे देश को तकलीफ भी हुई. चंद्रयान-3 की सफलता से पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा तो मणिपुर हिंसा के चलते न सिर्फ देश के लोगों को दर्द हुआ बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों तक भी यह मुद्दा उठा. बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए गए तो एक नए सिरे से राजनीति आगे बढ़ी. इसका नतीजा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देखा गया जहां जीती हुआ पार्टी ने अपने पुराने चेहरों को बदलते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के हिसाब से मुख्यमंत्री बनाए.
इस साल कुछ हादसे भी हुए जिसमें बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट और उत्तराखंड के सिलक्यारी में हुआ टनल हादसा प्रमुख रहा. बालासोर में जहां सैकड़ों लोगों की जान गई वहीं, सिलक्यारी में लंबे संघर्ष के बाद सुरंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आइए इन सभी घटनाओं के बारे में सक्षिप्त में जानते हैं.
चंद्रयान-3
अंतरिक्ष विज्ञान में अपना परचम लहराते हुए भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बना. 23 अगस्त को लैंडर विक्रम चांद की सतह पर उतर और फिर रोवर प्रज्ञान इससे बाहर आकर कुछ दिनों तक सक्रिय भी रहा.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: वह हादसा जब एक सुरंग में अटक गई थीं 41 जिंदगियां
ऑस्कर
इस साल 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की धूम रही और एस एस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, द एलिफैंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला.
जी-20
भारत ने 2023 में जी20 की अध्यक्षता की और इसी के चलते जी 20 सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. शानदार आयोजन की वजह से पूरी दुनिया में भारत की मेहमाननवाजी की तारीफ भी हुई.
बिहार में जातिगत जनगणना
लंबे समय से उठ रही जातिगत जनगणना के मुद्दे को तूल देने के लिए बिहार की महागठबंधन सरकार ने न सिर्फ जातिगत सर्वे करवाया बल्कि इसके आंकड़े सार्वजनिक करके लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक नई राजनीति छेड़ने की कोशिश भी की.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: इस साल सियासत के गलियारों से काल कोठरी पहुंच गए राजनीति के ये दिग्गज
मणिपुर हिंसा
पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में मैतेयी और कुकी समुदाय के आपसी विवाद के बाद इस कदर हिंसा फैली कि उसे कई महीनों तक नहीं बुझाया जा सके. इस हिंसा में दर्जनों लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोगों के घर भी जला दिए गए.
देश को मिली नई संसद
28 मई 2023 को देश को अपनी संसद की नई इमारत मिली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया और अब संसद का शीतकालीन सत्र इसी नए सदन से ही चल रहा है. पुरानी संसद का नाम अब संविधान सदन कर दिया गया है.
बालासोर ट्रेन ऐक्सीडेंट
2 जून 2023 को तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से ओडिशा के बालासोर में भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में 296 लोगों की मौत हो गई जबकि 1200 से ज्यादा लोग घायल भी हुए.
सिलक्यारी टनल हादसा
उत्तराखंड के सिलक्यारी में एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा टूट जाने से 41 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए थे. 17 दिन के संघर्ष के बाद इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Year Ender 2023: भारत में इस साल घटीं ये बड़ी घटनाएं, कहीं आए आंसू तो कहीं गर्व से चौड़ा हुआ सीना