सर्दी के दिनों में अक्सर कोहरा होता है. कोहर के कारण विजिबिलिटू कम हो जाती है. ऐसे में कई बार आगे से आ रही लोग या गाड़ियां नहीं दिखाई देती हैं. दुर्घटना को कम करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है. यमुना विकास प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है कि 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक दोनों एक्सप्रेसवे पर ये नियम लागू रहेंगे. इसके साथ ही हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा होगी.
यमुना विकास प्राधिकरण ने लिया फैसला
यमुना विकास प्राधिकरण के अदिकारियों ने बताया कि यह कदम कोहरे और फिसलन को ध्यान में रखते हुए उठाया है. सर्दी के दिनों में वैसे भी कोहरे की चादर से सड़कें ढक जाती हैं. ऐसे में इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और सर्दियों के दौरान यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.
उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना
इस बदलाव के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय भी किए गए हैं. पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या को 11 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है. इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं के लिए 6 एम्बुलेंस, 6 क्रेन और 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी तय किया गया है. हल्के वाहनों पर ₹2,000 और भारी वाहनों पर ₹4,000 का जुर्माना लगाया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Yamuna Expressway पर घटाई गई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने पर देना होगा भारी जुर्माना, जानें कब से लागू होगा नियम