डीएनए हिंदी: भारी बारिश लगातार जारी होने की वजह से उत्तर भारत में खतरा अभी भी बना हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कुछ ही समय में यह 'खतरनाक बाढ़' के स्तर तक भी पहुंच जाएगी. वहीं, बारिश, भूस्खलन और तबाही से सबसे ज्यादा परेशान हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी इन जिलों में भीषण बारिश होगी जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो सकती है. दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश का कहर जारी है. कई राज्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सक्रिय हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
दिल्ली में पुराने रेलवे पुल के पास खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, यमुना का जलस्तर 206.24 मीटर के निशान को पार कर चुका है. मानकों के मुताबिक, 207.49 मीटर का निशान खतरनाक बाढ़ को दर्शाता है. जिस हिसाब से हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ा गया है और लगातार बारिश हो रही है, उससे आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक या बुधवार सुबह तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरनाक बाढ़ के स्तर को पार कर जाएगा. इसका नतीजा यह हो सकता है कि दिल्ली के निचले इलाकों में बसे घरों में पानी घुस सकता है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए देश का हाल
#WATCH Delhi: The Yamuna River's rising water level forces residents living on its banks to live on the streets.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Visuals from Mayur Vihar Extension) pic.twitter.com/nnDfVJOm1i
हिमाचल के कई जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानि संदीप कुमार शर्मा ने बताया है कि अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चांबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अगले 24 घंटे में तेज बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें- पानी में डूब गई है आपकी कार? ये तरीके अपनाएं वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश सरकार में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव ओंकार चंदर शर्मा ने बताया, 'हिमाचल में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते कई इलाकों में ब्रिज और सड़कें बंद हो गई हैं. अभी तक भूस्खलन और घर गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है. मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है.'
Shimla | A red alert has been issued for very heavy rainfall in Solan, Shimla, Sirmaur, Kullu, Mandi, Kinnaur, and Lahaul for the next 24 hours. Additionally, an orange alert has been issued in Una, Hamirpur, Kangra, and Chamba. A flash flood warning has been issued for Mandi,… pic.twitter.com/dxWPhiYgYB
— ANI (@ANI) July 10, 2023
यह भी पढ़ें- बाढ़ और बारिश बनी आफत, कई राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए अपने राज्य का हाल
रेस्क्यू और रिपेयर का काम जारी
सेना, एनडीआरएफ और पुलिस ने हरियाणा के अंबाला में चमन वाटिका कन्या गुरुकुल की इमारत में फंसी 730 लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया है. दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में नेशनल हाइवे-44 को चालू करने के लिए NHAI की ओर से सड़क को ठीक करने का काम जारी है. पंजाब में भी जगह-जगह हुए जलभराव की वजह से सेना और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में पुराने यमुना पुल पर ट्रेनों की आवाजाही बंद, हिमाचल में रेड अलर्ट जारी