उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी रची. लेकिन उसकी पोल तब खुली जब उसने फिरौती के लिए मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा था अपने भाई की रिहाई चाहते हो तो 50 हजार रुपये देने होंगे. अगर रकम नहीं दी गई तो उसके भाई की डेथ हो जाएगी. इसी डेथ की स्पेलिंग ने उसके किडनैपिंग के राज से पर्दा उठा दिया.
हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 5 जनवरी को पिहानी थाना क्षेत्र के बंदराहा गांव के रहने वाले ठेकेदार संजय कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया है. फोन करने वाले ने कहा कि उसके छोटे भाई संदीप का अपहरण कर लिया गया है. अगर भाई को सलामत चाहते है तो 50,000 रुपये की फिरौती देनी होगी.
किडनैपर ने फिरौती के लिए मैसेज और एक वीडियो भी भेजा. मैसेज में लिखा था अगर 50 हजार रुपये नहीं दिए गए तो संदीप की 'Deth' हो जाएगी. आरोपी ने 13 सेकंड का जो वीडियो भेजा उसमें संदीप रस्सी से बंधा हुआ नजर आ रहा था. एसपी ने बताया कि आरोपी ने मैसेज में Death की जो गलत स्पेलिंग लिखी उससे समझ आया कि किडनैपर कम पढ़ा लिखा है.
'Death' की स्पेलिंग लिखी थी गलत
उन्होंने कहा कि संजय की किसी से दुश्मनी नहीं थी. फिरौती की रकम भी कम मांगी गई थी. इससे और संदेह पैदा हो गया. पुलिस ने संदीप के फोन की लोकेशन ट्रेस की उससे रूपापुर इलाके से पकड़ कर लिया. पुलिस ने किडनैपर के बारे में पूछताछ की तो शक हुआ. उन्होंने संदीप से फिरौती की चिट्ठी लिखने के लिए कहा. संदीप ने चिट्ठी लिखी तो उसमें फिर से 'Death' की स्पेलिंग 'Deth' लिख दी.
पुलिस ने तुरंत उसकी झूठी कहानी पकड़ ली. सख्ती से पूछताछ की गई तो संदीप ने अपनी किडनैपिंग का पूरा राज खोल दिया. उसने बताया कि हाल में उसकी बाइक से एक एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें एक बुजुर्ग का पैर टूट गया. पीड़ित पक्ष ने उससे मुआवजा मांगा, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. इसके बाद भाई से पैसे निकालने के लिए इस तरह का प्लान बनाया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

किडनैप करके रस्सी से कुर्सी पर बांधा (Photo: AI)
'50 हजार दो, वरना भाई की 'डेथ' हो जाएगी...' एक गलत स्पेलिंग ने खोल दी किडनैपिंग की पोल