डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को लेकर जारी विवाद में पहलवान बजरंग पूनिया के बाद अब विनेश फोगाट ने भी अपने अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है. विनेश फोगाट ने अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पहलवान विनेश फोगाट ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.
विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को लिखी इस चिट्ठी को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं.इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद.' फोगाट ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है. आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक भी यह मामला पहुंचा होगा. मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले 1 साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको पत्र लिख रही हूं.'
विनेश फोगाट ने चिट्टी में लिखा, 'कई बार इस सारे घटनाक्रम को भूलने का प्रयास किया लेकिन इतना आसान नहीं है. सर (पीएम मोदी) जब मैं आपसे मिली तो यह सब आपको भी बताया था. हम न्याय के लिए पिछले एक साल से सड़कों पर घिसड़ रहे हैं. लेकिन हमारी कोई सुध नहीं ले रहा. सर (पीएम मोदी) हमारे मेडलों और अवॉर्डों को 15 रुपये का बताया जा रहा है. लेकिन ये अवॉर्ड हमें हमारी जान से भी ज्यादा प्यारें हैं. जब हम देश के लिए मेडल जीतकर आए तो पूरे देश हमें अपना गौरव बताया. अब जब हम न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं तो हमें देशद्रोही कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या हम देशद्रोही हैं?'
मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूँ।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 26, 2023
इस हालत में पहुँचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/KlhJzDPu9D
बता दें कि इससे पहले साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के विरोध में कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था. उनके बाद बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया था. पुनिया ने बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के सामने फुटपाथ पर अपना मेडल रख दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विनेश फोगाट वापस करेंगी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड, PM को लिखा खत