डीएनए हिंदी: सीमा पर चीन की ओर से भारत को लगातार चुनौती मिल रही है और बीजिंग की चालाकियों से निपटने के लिए भारत ने भी सारी तैयारियां कर रखी हैं. पूर्वी लद्दाख के सामरिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस इलाके में भारत अपनी सक्रियता और क्षमता बढ़ा रहा है. पूर्वी लद्दाख से करीब 30 किमी दूर न्योमा एयरफील्ड में भारत दुनिया का सबसे बड़ा एयरबेस तैयार कर रहा है. यह क्षेत्र भारत की सामरिक ताकत के लिहाज से महत्वपूर्ण इलाका है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह एयरबेस पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. इसके अलावा भारत ने लद्दाख के सीमावर्ती हिस्सों तक परिवहन और दूसरी सुविधाओं के विस्तार पर भी काफी ध्यान दिया है.   

दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस बनेगा लद्दाख में 
पूर्वी लद्दाख से करीब 30 किमी दूर न्योमा एयरफील्ड 2023 के अंत तक फाइटर जेट की उड़ान के लिए तैयार हो जाएगा. इस एयरबेस को 14000 फीट की ऊंचाई पर बनेगा. यह दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस होगा. 12 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका शिलान्यास करेंगे. बता दें कि चीन की सीमाओं से सटा यह इलाका रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. चीन की चुनौती से निपटने के लिए भारत खुद को पूरी तरह से तैयार और मजबूत रखना चाहता है. बता दें कि इसी क्षेत्र पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर के पास भारत दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क, टनल और फाइटर जेट बेस भी बना रहा है. 

यह भी पढ़ें: चोरी कर रहे शख्स पर ही चढ़ गया ट्रैक्टर, फिर जो हुआ वह देख नहीं होगा आंखों पर यकीन  

लद्दाख में तीसरा एयरबेस होगा न्योमा 
रक्षा मामलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से 50 किमी से भी कम दूरी पर न्योमा एयरबेस पर काम शुरू हो गया है. चीन की चुनौतियों से निपटने के लिहाज से यह एयरबेस महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से लड़ाकू विमान ऑपरेट किए जा सकते हैं. पिछले कुछ वक्त में चीन ने भी लद्दाख से सटे अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाई है और तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: भारत मंडपम में भरे पानी का वीडियो वायरल, AAP और कांग्रेस ने पूछे सवाल 

चीन की आक्रामकता से निपटने के लिए यह एयरबेस महत्वपूर्ण है. हालांकि, 2020 के बाद से अब तक कोई और झड़प देखने को नहीं मिली है लेकिन चीन समय-समय पर अपनी आक्रामकता और साम्राज्यवादी नीतियों का प्रदर्शन करता रहा है. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले भी चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल और लद्दाख का बड़ा हिस्सा दिखाया था. भारत ने इसलिए सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण एलएसी के पास अपनी सक्रियता पहले के मुकाबले तेज कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
World s highest fighter airfield at Nyoma in Ladakh know all about it india china border clash
Short Title
पूर्वी लद्दाख में भारत बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस, जानें कितना महत्वपूर्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nyoma Airbase
Caption

Nyoma Airbase

Date updated
Date published
Home Title

चीन से निपटने के लिए अचूक अस्त्र, लद्दाख में तैयार होगा सबसे ऊंचा एयरबेस

 

Word Count
514