Odisha News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के मिशन रोड इलाके में बुधवार को एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. एक महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए 8 मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया.
क्या है पूरा मामला
घटना तब शुरू हुई जब महिला ने आरोप लगाया कि एक मजदूर ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. महिला की शिकायत पर गुस्साए ग्रामीणों ने न केवल आरोपी मजदूर को, बल्कि उसके साथ आए 7 अन्य मजदूरों को भी पकड़ लिया. ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को पीटा, उनके कपड़े उतार दिए और हाथ बांधकर सड़कों पर परेड करवाई.
पुलिस ने हस्तक्षेप कर बचाई जान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. हालांकि, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को शुरुआत में हस्तक्षेप नहीं करने दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने समझाइश से स्थिति को कंट्रेल में किया. मजदूरों को बचाकर थाने ले गई. सुंदरगढ़ के SP प्रत्युष दिवाकर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, हमें घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की. मजदूरों को बचाया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है.
ये भी पढ़ों- Weather Forecast: दिल्ली समेत यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट
आरोपों की जांच जारी
पुलिस ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच करनी शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं. तो आरोपी मजदूर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, ग्रामीणों द्वारा कानून हाथ में लेने की घटना पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महिला के साथ दुर्व्यवहार करना मजदूरों को पड़ा भारी, गांववालों पहले की पीटाई फिर कपड़े उतार कर करवाई परेड