Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे ने एक अनूठी पहल की है. शनिवार को केंद्रीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22223) पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित की जाएगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईंनगर शिरडी तक दौड़ने वाली इस ट्रेन का संचालन महिला लोको पायलटों, टिकट परीक्षकों और अन्य रेलवे कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. यह कदम रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को रेखांकित करता है और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के प्रयासों को दर्शाता है.

महिला लोको पायलटों की ऐतिहासिक भूमिका

इस ट्रेन की बागडोर एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव संभालेंगी, जबकि उनकी सहायक लोको पायलट संगीता कुमारी होंगी. ट्रेन परिचालन की जिम्मेदारी श्वेता घोणे को सौंपी गई है. इस ऐतिहासिक यात्रा में महिला यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) की एक विशेष टीम तैनात की गई है, जिसमें प्रमुख टिकट परीक्षक अनुष्का केपी और एमजे राजपूत के साथ वरिष्ठ टिकट परीक्षक सरिका ओझा, सुवर्णा पश्ते, कविता मराल और मनीषा राम शामिल हैं.

महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

यह पहल भारतीय रेलवे में महिलाओं की उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक है. केंद्रीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे महिलाओं को हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कदम न केवल एक प्रेरणादायक उदाहरण है, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है.


यह भी पढ़ें: फ्लाइट में महिला का जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा, कपड़े उतारकर करीब 30 मिनट तक किया हंगामा देखें, Viral Video


समाज को प्रेरित करने वाली पहल

इस विशेष यात्रा के माध्यम से भारतीय रेलवे यह संदेश देना चाहता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे सभी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं. यह कदम उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगा जो अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
womens day 2025 central railways has introduced an all women operated vande bharat express celebrating the dedication and achievements of women
Short Title
महिला दिवस पर भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक पहल, पहली बार पूरी 'लेडीज क्रू' के साथ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women's Day 2025
Caption

Women's Day 2025

Date updated
Date published
Home Title

महिला दिवस पर भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक पहल, पहली बार पूरी 'लेडीज क्रू' के साथ दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Word Count
378
Author Type
Author