Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे ने एक अनूठी पहल की है. शनिवार को केंद्रीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22223) पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित की जाएगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईंनगर शिरडी तक दौड़ने वाली इस ट्रेन का संचालन महिला लोको पायलटों, टिकट परीक्षकों और अन्य रेलवे कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. यह कदम रेलवे में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को रेखांकित करता है और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के प्रयासों को दर्शाता है.
महिला लोको पायलटों की ऐतिहासिक भूमिका
इस ट्रेन की बागडोर एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव संभालेंगी, जबकि उनकी सहायक लोको पायलट संगीता कुमारी होंगी. ट्रेन परिचालन की जिम्मेदारी श्वेता घोणे को सौंपी गई है. इस ऐतिहासिक यात्रा में महिला यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) की एक विशेष टीम तैनात की गई है, जिसमें प्रमुख टिकट परीक्षक अनुष्का केपी और एमजे राजपूत के साथ वरिष्ठ टिकट परीक्षक सरिका ओझा, सुवर्णा पश्ते, कविता मराल और मनीषा राम शामिल हैं.
महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
#WATCH | Maharashtra: On the occasion of International Women's Day, Central Railways is running an all-women train.
— ANI (@ANI) March 8, 2025
CSMT-Shirdi Vande Bharat has an all-women crew today, including the loco pilot, assistant loco pilot, train manager, TCs and train Hostesses. pic.twitter.com/4wTuMNlVLO
यह पहल भारतीय रेलवे में महिलाओं की उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक है. केंद्रीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे महिलाओं को हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कदम न केवल एक प्रेरणादायक उदाहरण है, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है.
समाज को प्रेरित करने वाली पहल
इस विशेष यात्रा के माध्यम से भारतीय रेलवे यह संदेश देना चाहता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे सभी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं. यह कदम उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगा जो अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Women's Day 2025
महिला दिवस पर भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक पहल, पहली बार पूरी 'लेडीज क्रू' के साथ दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस