डीएनए हिंदीः कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brijbhushan Singh) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. जंतर-मंतर पर जारी धरना-प्रदर्शन (Wrestler protest) के बाद महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी है. महिला पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. 

बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत देश के करीब 30 पहलवानों ने बुधवार को कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया था. अब महिला पहलवानों ने लिखित शिकायत में कहा कि विनेश फोगाट के साथ मानसिक उत्पीड़न हुआ है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया गया था. 

ये भी पढ़ेंः 'मैं बता सकता हूं एलजी कौन है', CM केजरीवाल को LG वीके सक्सेना की चिट्ठी

नहीं दूंगा इस्तीफा- बृजभूषण सिंह
खेल मंत्रालय के अल्टीमेटम के बाद भी बृजभूषण इस्तीफा ना देने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके समर्थन में कई एथलीट हैं. उन्होंने कहा कि शाम को वे 4 बजे मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे. बता दें कि खेल मंत्रालय जांच समिति गठित करने की तैयारी में है तो बृजभूषण ने 22 जनवरी को कुश्ती संघ की बैठक बुला ली है. ऐसे में उनके रुख से साफ है कि वह इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. मीडिया से बातचीच में उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Women wrestlers give written complaint of sexual harassment against Brij Bhushan Singh
Short Title
बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने दी यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने लिखित शिकायत की है.
Date updated
Date published
Home Title

बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने दी यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत, बढ़ सकती हैं मुसीबतें