हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. वह भी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली की राह पर चल बड़े हैं. सीएम सैनी ने हरियाणा में 'लाडो लक्ष्मी योजना' का ऐलान कर दिया है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.

सीएम नायब सैनी ने कहा कि 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये महीना देने के लिए बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि इस पैसे से महिलाओं को अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगी. इस स्कीम का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें होगीं. 

18 साल से ज्यादा होनी चाहिए उम्र
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ वह महिला उठा सकेगी जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर होगी. इसके अलावा वह आर्थिक रूप से कमजोर होनी चाहिए. इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा. यहां New User? Registration Here पर क्लिक करें. इसमें अपना नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड क्रेट कर लें. इससे आपका लॉगिन पासवर्ड बन जाएगा.

बीपीएल कार्ड होना जरूरी
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये पाने के लिए आपके पास गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्ड होना जरूरी है. इसके बगैर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे. आर्थिक रूप से कमजोर जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड नहीं है तो वो बनवा लें. बीपीएल कार्ड के लिए भी अंत्योदय सरल पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है. सारी जानकारी पोर्टल पर दी हुई है. वहां जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Family ID होना जरूरी
हरियाणा में कोई भी योजना लेने के लिए फैमिली आईडी बनवाना जरूरी है. अगर आपका परिवार पहचान पत्र (PPP) नहीं बना है तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), सरल केंद्र या पीपीपी ऑपरेटर के पास जाकर बनवा सकते हैं. 'लाडो लक्ष्मी योजना' में इसकी भी जरूरत पड़ेगी. 

आधार से लिंक होना चाहिए बैंक खाता
इसके अलावा आपका बैंक खाता होना जरूरी है. जिस लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये सीधे महिला के बैंक खाते में आएंगे. यह बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. जिससे की डीबीटी के तहत आने वाले पैसे में कोई रुकावट पैदा न हो.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Women will get 2100 rupees every month under Lado Laxmi Yojana in Haryana know how to apply CM Nayab Singh Saini
Short Title
हरियाणा में 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये, फटाफट करन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Haryana Lado Laxmi Yojana
Caption

Haryana Lado Laxmi Yojana

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, CM नायब सैनी ने किया ऐलान, जानें कैसे करें अप्लाई 

Word Count
418
Author Type
Author