डीएनए हिंदी: दिल्ली में अपने ही सास और ससुर की हत्या करने वाली बहू का मामला इन दिनों चर्चा में है. इस महिला को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर डबल मर्डर करवाने का कोई अफसोस नहीं है. उसने यह भी बताया है कि जब उसकी पोल ससुराल वालों के सामने खुल गई थी तो उस पर नजर रखी जाने लगी थी. नजर रखने का काम ज्यादातर सास करती थी और उसे ये सब जेल जैसा लगने लगा था. यही वजह थी कि उसने परेशान होकर अपनी सास और ससुर को ही मौत के घाट उतरवा दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी मोनिका वर्मा (29) ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान उसकी दोस्ती 29 साल के आशीष से हो गई थी. धीरे-धीरे यह रिश्ता आगे बढ़ा और बात सेक्स चैट भी शुरू हो गई. एक दिन मोनिका के पति ने उसका सेक्स चैट पढ़ लिया तो स्मार्टफोन छीन लिया. इसके बाद मोनिका का परिवार गोकलपुरी का घर बेचने की तैयार करने लगा. इसके बाद मोनिका ने अपने सास-ससुर की हत्या करवा दी और इसे लूट का रूप देने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस के सामने उसकी पोल जल्द ही खुल गई.
यह भी पढ़ें- Heart Attack के बावजूद बस चलाता रहा ड्राइवर, Bus Stop पर रुकते ही हुई मौत
वैलेंटाइन डे पर होटल में हुई डेटिंग की शुरुआत
रिपोर्ट के मुताबिक, एक कॉल सेंटर में काम करने वाली मोनिका की शादी 7 साल पहले हुई थी. उनका पांच साल का एक बेटा भी है. मोनिका ने बताया है कि वह लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने लगी और यहीं से उसकी दोस्ती आशीष से हो गई. फरवरी 2021 में वैलेंटाइन डे पर दोनों एक होटल में मिले और इसके बाद से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज के रास्ते में बोला अतीक, माफियागीरी तो कब की खत्म हो गई, अब सिर्फ रगड़ा जा रहा है
घर में पोल खुली और सास नजर रखने लगी. नजर रखने की वजह से मोनिका अपनी सास वीणा से चिढ़ गई थी. इसी के चलते उसने अपने बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या की साजिश रची और अपने ससुर और सास को मौत के घाट उतार दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लॉकडाउन में दोस्ती फिर सेक्सचैट, पति ने देख लिया तो डबल मर्डर को दे डाला अंजाम