डीएनए हिंदीः भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में अगले साल से महिल अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Choudhary) ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 'एयर वॉरियर' की भर्ती के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक 3 हजार अग्रिवीर वायुसेना में शामिल हो जाएंगे. अगले साल महिला अग्निवीरों की भी भर्ती की जाएगी. बता दें कि भारतीय सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आज 7 सितंबर को आवेदन की लास्ट डेट है.
सेना में जारी है महिला अग्निवीरों की भर्ती
भारतीय सेना की वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in पर इनके लिए आवेदन जारी है. भारतीय सेना की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड आवेदकों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 12-13 अक्टूबर को भेजे जाएंगे. महिला अग्निवीर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए. महिला अग्निवीर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए.
We are looking at 10 per cent females in the Agniveer scheme. We're looking at the fleets where we can use them and grow as time comes. We will accept them in the trade and fleet with an open mind: IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari
— ANI (@ANI) October 4, 2022
ये भी पढ़ेंः LAC पर कब सामान्य होंगे हालात? वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने बताया
अगले तीन साल में MIG 21 होंगे फेस आउट
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अगले तीन सालों में मिग-21 ( MIG 21) फेस आउट हो जाएंगे. इसके बाद जैगुआर की बारी आएगी. उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर को सुखना लेक में एयर शो होगा. इसमें कुल 83 विमान शामिल होगें. इसमें मिग 29, सुखोई, हॉक, राफेल, जैगुआर, C17, C130J और तेजस शामिल होंगे. रूस- युक्रेन युद्ध का असर वायुसेना पर नहीं पड़ा है.
चीन पर रखी जा रही नजर
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि LAC से लगे इलाकों में डिसइंगेजमेंट की गई है. चीनी वायु सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. रेडार और वायु रक्षा नेटवर्क की उपस्थिति बढ़ाई गई है. साथ ही उचित समय पर गैर-एस्केलेटर उपाय किए हैं. सभी बिंदुओं से पूरी तरह से वापसी करनी होगी. उन्होंने बताया कि LAC पर स्थिति की निगरानी की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला अग्निवीरों की अगले साल होगी भर्ती, एयरफोर्स ने बनाया ये प्लान