डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय स्तर की एक नाविक (सेलर) ने अपनी टीम के कोच पर विदेशी टूर के दौरान उन्हें असहज महसूस करवाने का आरोप लगाया है. इससे कुछ दिन पहले एक महिला साइकिलिस्ट ने कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए थे. खबर है क शिकायतकर्ता महिला ने कई बार इस मामले में भारतीय याचिंग महासंघ (वाईएआई) से संपर्क किया लेकिन जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
एसएआई ने मामले पर कार्रवाई करते हुए महासंघ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी. इसमें पूछा गया कि क्या नाविक ने पहले भी शिकायत की थी. अगर ऐसा हुआ तो इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया.
एसएआई से जुड़े सूत्र ने पीटीआई से कहा, एसएआई को एक महिला नाविक से शिकायत मिली है कि जर्मनी के दौरे पर एक कोच उसे असहत महसूस करवा रहा था. नाविक ने दावा किया कि उसने इस मामले में पहले महासंघ से संपर्क किया था लेकिन जब कहीं से मदद नहीं मिली तो उसने एसएआई का दरवाजा खटखटाया.
यह भी पढ़ें: क्या Jewar Airport में रोड़ा अटकाना चाहते हैं राकेश टिकैत? अब कर दी यह मांग
उन्होंने कहा, एसएआई ने इस मामले पर भारतीय याचिंग महासंघ से रिपोर्ट मांगी है. खिलाड़ी ने जिस कोच पर आरोप लगाया है उसे महासंघ ने नियुक्त किया था और उनके प्रस्ताव के मुताबिक ही उसे टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
एसएआई ने आरोप लगाने वाली महिला एथलीट से भी संपर्क किया. महिला ने दावा किया कि कोच उस पर मानसिक दबाव बना रहा था. महिला ने कोच द्वारा यौन शोषण का उल्लेख नहीं किया.
यह भी पढ़ें: ऑयल कंपनियों ने अपडेट किए Fuel Price, देखें अपने शहर के दाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला एथलीट ने कोच पर लगाए आरोप - 'विदेश टूर पर असहज महसूस करवाया'